रायपुर

पेमेंट करने के जरिए हो रही ठगी
27-Jul-2023 2:30 PM
पेमेंट करने के जरिए हो रही ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 जुलाई। 
आनलाइन ठगी के अब तक  ईजाज और इस्तेमाल किए गए सभी तरीके आउटडेटेड हो चुके हैं। इनसे सभी जागरूक हो गए हैं तो ठगों ने नया तरीका ढूंढ लिया है और उपयोग कर रहे हैं। ऐसे ही एक तरीके को सुप्रिया  पांडे ने फेसबुक पेज पर शेयर कर अलर्ट किया है। और रायपुर पुलिस को भी संग्यान में लेने कहा है।

सुप्रिया के मुताबिक उन्हे किसी अशोक शर्मा नाम के फर्जी व्यक्ति का कॉल आया उसने कहा वो मेरे पिताजी के 12 हजार रुपए मुझे पेमेंट करना चाहता है, क्योंकि पापा पेटीएम, गूगल पे जैसे एप नहीं चलाते) उस दौरान मैंने पिताजी को कॉल भी किया उन्होंने उठाया नहीं.. फिर मैंने कहा कर दीजिए, उसने कहा पहले 10 हजार भेजूंगा फिर 2 हजार ...। उसके पैसे भेजने से पहले मैंने कहा था इतनी बड़ी रकम एक साथ मत भेजिए पहले 1 रूपये भेज कर देखिए दोबारा 12 हजार भेज दीजिएगा... उसने कहा वो पहले 10 हजार भेजेगा फिर 2 हजार वो कॉल पर ही था उसने कॉल के ही दौरान ही मुझे मेसेज  भेजें, वो भी अपने नंबर से एक मेसेज उसने 10 हजार रुपए भेजें दूसरे में 20 हजार (पैसे नहीं सिर्फ में मेसेज भेजें थे उसने कहा 2 हजार की जगह 20 हजार सेंड हो गए मुझे मेरे पैसे वापस करो.. मैंने कहा रुक जाइए पहले मुझे कॉल तो रखने दीजिए.. फिर भेजती हूं फिर उसने मुझे व्हाट्सएप कॉल किए और पैसों की मांग की पर मेरे खाते में तो पैसे आए ही नहीं थे तो मैं उसे भेजती भी क्यों... इन फर्जी लोगों के मेसेज आप भी देखिए और समझिए कि इस ठग को 10,000 और 20,000 रुपए भी लिखने नहीं आ रहे और दूसरी बात पैसे आते हैं तो बैंक से मेसेज आते हैं ना कि किसी अनजान नंबर से।रायपुर पुलिस को  इस नंबर को संज्ञान में लेने की जरूरत हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news