रायपुर

सडक़ सुरक्षा पर लघु फिल्म की एंट्री अब 12 तक
27-Jul-2023 6:58 PM
सडक़ सुरक्षा पर लघु फिल्म की एंट्री अब 12 तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 जुलाई। सडक़ सुरक्षा जनजागरूकता में सहभागिता हेतु अनेक फिल्म निर्माताओं/गणमान्य नागरिको के अनुरोध पर राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव छत्तीसगढ़ 2023 में पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 जुलाई  से बढ़ाकर 10 अगस्त  तथा फिल्म प्रविष्टि की अंतिम तिथि 26 जुलाई  से बढ़ाकर 12 अगस्त की गई है।

उल्लेखनीय है कि इस महत्वपूर्ण आयोजन में अब तक देश के विभिन्न राज्यों में उत्तर प्रदेश गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट, बिहार, पंजाब, असम, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, हरियाणा, झारखण्ड, दिल्ली, उड़ीसा से कुल 64 तथा छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रो के 80 प्रतिभागियों के पंजीकरण हुए है।

प्रतिभागियों के लिये दिशा-निर्देश: फिल्म एक डॉक्यूमेंट्री, प्रयोगात्मक, कथात्मक, काल्पनिक, गैर कॉल्पनिक या एनीमेशन हो सकती है। मूल फिल्म यथासंभव उच्चतम गणवत्ता (1920ग् 1080 या उससे ऊपर) की सडक़ सुरक्षा थीम पर आधारित होनी चाहिए।

प्रतिभागियों को सर्वप्रथम द्धह्लह्लश्चह्य://द्घशह्म्द्वह्य.द्दद्यद्ग/6द्घद्ब&श79द्मष्टड्ढह्व5ड्ढ4स्रद्ध8  में पंजीकरण अनिवार्य होगा।

राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव, छत्तीसगढ़ में भाग लेने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं है और आयोजक टीम से कोई भी कभी भी किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं मांगेगा।

प्रतिभागी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

एक प्रतिभागी के लिए अधिकतम तीन प्रविष्टियों की पात्रता है। फिल्म की कुल अवधि क्रेडिट सहित (फ्रंट और एण्ड) अधिकतम 140 सेकण्ड (2.20 मिनट) हो सकती है। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव, छत्तीसगढ़ 2023 में दो श्रेणियों में प्रस्तुतियां स्वीकार की जावेगी - (1) छत्तीसगढी भाषा (छत्तीसगढ़ी, गोडी, धुर्वा, भतरी, दोरली, संबलपुरी, कुडख़, सदरी, बैगानी, कमारी,  औरिया, सरगुजिया, दंतेवाड़ा गोड़ी आदि) और (2) अन्य भारतीय भाषा,  सभी प्रविष्टियों के लिए हिंदी में उपशीर्षक अनिवार्य है।

प्रस्तुत की जाने वाली लघु फिल्में प्रवेशकत्ताओं की मूल रचना होनी चाहिए एवं किसी भी कॉपीराइट या किसी तीसरे पक्ष के किसी अन्य अधिकार का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। प्रतियोगी इस बात से सहमत है कि उन्होंने अपनी लघु फिल्मों में प्रस्तुत संगीत, ध्वनि और या छवियों के संबंघ में सभी आवश्यक अनुमतियां प्राप्त कर ली हैं।

किसी भी प्रकार के सामाजिक भेदभाव और अश्लील/वयस्क फिल्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा और राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव छत्तीसगढ़ से अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news