रायपुर

कल, परसों आठ ट्रेनें रद्द
27-Jul-2023 9:50 PM
कल, परसों आठ ट्रेनें रद्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 जुलाई। दुर्ग- नागपुर सेक्शन में तीसरी लाइन में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य  कल 28 से  09.00 बजे से परसों 29 जुलाई, को 03.00 बजे तक अर्थात 18 घंटे का किया जाएगा।

  इस वजह से अगले दो दिन कुछ ट्रेनों  को रद्द किया जा रहा है। जो इस प्रकार है।

    रद्द होने वाली गाडियां:

 28 जुलाई, को  08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।  28 जुलाई को 08708 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द ।

 28  जुलाई  08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द। 29 जुलाई, को  08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द ।

 28 जुलाई  08729 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द।

 29 जुलाई, को 08730 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द ।

 28 जुलाई को  08815/08816 अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द।

202 बिना टिकट धरे गए,  रेलवे ने वसूले 1.38 लाख  

रायपुर, 27 जुलाई। रायपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग ने बुधवार को चलाए गए अभियान में बिना टिकट यात्रा करने वाले लगभग 202 मामलों में 96060 रूपये वसूले गए। वहीं अनियमित टिकट के 103 मामलों से 42065 रूपए जुर्माना वसूला।

इस  चेकिंग अभियान में कुल 305 मामलों में वाणिज्य विभाग ने  1,38,125 रूपए का राजस्व प्राप्त किया गया। इस  अभियान में सहायक वाणिज्य प्रबंधक  दुलार साय चौहान सहित मुख्य वाणिज्य निरीक्षक टाटा बाबूराव , 01 मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक ए.जैना , 27 टिकट संग्राहक, 4 रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने  रायपुर से भाटापारा के बीच लोकल एवं  एक्सप्रेस ट्रेनों  एवं स्टेशनों पर जांच की। साथ ही हथबंद स्टेशन पर एंबुश टिकट चेकिंग भी की गई ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news