रायपुर

अपने बच्चों के जीवन में एक अभाव पैदा करना होगा
27-Jul-2023 9:57 PM
अपने बच्चों के जीवन में एक अभाव पैदा करना होगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 जुलाई। साध्वी शुभंकरा श्रीजी ने कहा कि साध्वीजी ने कहा कि आज तो संस्कार देना भी एक फैशन की तरह हो गया है। हममें संस्कार होता कम है और हम दिखाते ज्यादा है। यह भी दिखावे की श्रेणी में आ चुका है। हमें बचपन को अच्छे संस्कार मिल जाते हैं पर उन संस्कारों का अच्छा बने रहना आज दुर्लभ हो रहा है। बचपन में मिले संस्कारों को वर्षों तक बनाए रखना ही संयम है।

उन्होंने आगे कहा कि आज संस्कार के साथ-साथ आप बच्चों को जो चाहिए वह खरीद कर दे देते हो और धीरे-धीरे वहां उनकी आदत बन जाती है। बचपन में तो छोटे-मोटे खिलौनों से वह मान जाते हैं पर जैसे-जैसे वह बड़े होते हैं उनकी मांगे बढ़ती जाती है और यदि आप उनकी मांगे पूरी नहीं करेंगे तो वह जिद्दी हो जाएंगे और आपसे अपनी जीत बनवाएं बिना पीछे नहीं हटेंगे। आपको अपने बच्चों के जीवन में एक अभाव पैदा करना होगा ताकि वह भी संयमित हो सके।

 बचपन से माता पिता के साथ हम जिनवाणी सुनने आते थे, सुनकर बहुत अच्छा लगता है लेकिन करना क्या है यह हमें समझ नहीं आता और ऐसे आज बरसों निकल चुके हैं।एमजी रोड स्थित जैन दादाबाड़ी प्रांगण में चल रहे मनोहरमय चातुर्मासिक प्रवचन श्रृंखला में गुरुवार को

साध्वी  आगे  कहती है कि  आज हम जीवन जीने की कला सीखते हैं। तरह तरह के मोटिवेशनल और पर्सनालिटी डेवलपमेंट के क्लासेस करते हैं वह भी पैसे देकर। टीवी, मोबाइल और इंटरनेट पर वीडियो देखकर हम यह सीखने का प्रयास करते हैं। फिर भी हम वैसा जी नहीं पाते जैसा हम चाहते हैं और जैसा हमें जीना चाहिए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news