जशपुर

एटीएम में न डालकर 55.34 लाख की हेराफेरी, 2 गिरफ्तार
31-Jul-2023 3:28 PM
एटीएम में न डालकर 55.34 लाख  की हेराफेरी, 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 31 जुलाई।
जशपुर जिले के पत्थलगांव पुलिस की टीम ने बैंक से लाखों रूपए का हेराफेरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि दोनों आरोपी बैंक से रूपए लेकर एटीएम मशीन में लोड करने का काम करते थे। आरोपियों के उपर 55.34 लाख का हेराफेरी करने का आरोप है। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार इस प्रकार है कि आरोपी देवनारायण यादव एवं हेमानंद यादव सेक्युर वैल्यू इंडिया लिमिटेड में एटीएम ऑपरेटर का कार्य करते हैं तथा जशपुर स्थित आईडीएफसी बैंक, पत्थलगांव एक्सिस बैंक तथा डाकघर जशपुर के एटीएम में रूपये लोड करने का कार्य करते थे। दोनों आरोपीगण बैंक से रूपये प्राप्त कर उसे एटीएम में लोड करने का कार्य करते थे। 

उक्त आरोपीगण द्वारा 3 अगस्त 2022 से कई बार में जशपुर स्थित बैंक से 18,48,100 को बैंक से प्राप्त कर उसे एटीएम में लोड न कर आपस में बांटकर गबन कर लिये। इसी प्रकार पत्थलगांव स्थित एक्सिस बैंक से कई बार में 36,86,200 को प्राप्त कर उसे एटीएम में लोड नहीं कर कुल रू. 55 लाख 34 हजार 3 सौ का गबन किया गया है।  

दोनों आरोपियों को बैंक से विभिन्न एटीएम में लोड करने के लिये रकम दिया जाता था, जिसे इनके द्वारा एटीएम में लोड न कर कभी 01 लाख, 02 लाख, 03 लाख रूपये को एटीएम में कम लोड करते थे एवं बचत रकम को गबन कर आपस में बांट लेते थे। दोनों आरोपियों ने प्राप्त रकम को खर्च कर दिए है। 

उक्त दोनों आरोपियों के पास जब रकम कम हो जाता था और कैश को बैंक में दिखाना होता था तो उनका एक साथी जो एटीएम मशीन में रकम डालने का कार्य करता है उससे कभी 05 लाख, 10 लाख, 20 लाख रू. बैंक में ले जाकर कैशियर को दिखा देते थे एवं दिखाये गये रकम को पुन: अपने दोस्त को वापस कर देते थे, इसके एवज में उनका दोस्त उनसे 10-15 हजार चार्ज लेता था। दोनों आरोपियों से नगदी रकम जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण की विवेचना जारी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news