जशपुर

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने थामा कांग्रेस का हाथ, भगत ने किया स्वागत
31-Jul-2023 3:29 PM
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने थामा कांग्रेस  का हाथ, भगत ने किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 31 जुलाई।
भाजपा नेताओं के लगातार कांग्रेस में जाना जशपुर विधायक के साथ हाथ मिलाना भाजपा के लिए किसी बड़े मुसीबत से कम नही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और जशपुर विधायक विनय भगत के द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुरेश राम के छोटे भाई जो सरपंच रह चुके हैं बीरबल नगेशिया ने कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं। विधायक विनय भगत ने उनका कांग्रेस गमछा पहनाकर मुंह मीठा कराकर उनका गर्मजोशी से स्वागत की।

ज्ञात हो बीरबल नगेशिया के पूरे परिवार काफी लंबे समय से क्षेत्र का और जशपुर जनपद का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं बीरबल नगेशिया की भाभी ठुनी बाई एवं स्वयं बीरबल नगेशिया की पत्नी भी पूर्व में जनपद पंचायत जशपुर के अध्यक्ष पद को सुशोभित कर चुके हैं। ऐसे परिवार से आज कांग्रेस प्रवेश करने वाले बीरबल नगेसिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं जशपुर विधायक विनय भगत ने जो क्षेत्र में कार्य किया है जो जशपुर के 35 साल के इतिहास में और भाजपा सरकार के 15 सालों में नहीं हुआ है। 

सुरेश ने कहा कि विधायक विनय भगत के कार्यकुशलता एवं व्यवहार कुशलता से क्षेत्र की जनता खुश है और मैं स्वयं उनसे प्रभावित होकर कांग्रेस प्रवेश किया हूँ। आगे भी मैं भटके लोगों को कांग्रेस के सिद्धांतों से जोड़ते हुए जशपुर की विकास के लिए अपना सारा ताकत लगा दूंगा और आगे आने वाले चुनाव में कांग्रेस प्रचंड बहुमत से जीतेगी और पुन: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

इससे दो दिन पूर्व भी भाजपा के वरिष्ठ नेता राज परिवार के करीबी नेता ने भाजपा को टाटा, बाय बाय कर कांग्रेस में शामिल होने की खबर मिली थी और अब फिर और एक बड़े मजबूत जमीनी स्तर के नेता का भाजपा छोडक़र कांग्रेस में आना इससे यही पता चलता है कि अब जशपुर के नेता भी कांग्रेस सरकार भूपेश बघेल और जशपुर विधायक विनय भगत के कार्य से संतुष्ट हैं और सीधे पार्टी ही चेंज कर रहे हैं। इससे जशपुर में कांग्रेस पहले से और अधिक मजबूत नजर आने लगी है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news