जशपुर

ग्रामीणों संग पूजा कर विधायक मिंज ने सौंपा तीन पानी टैंकर
31-Jul-2023 8:27 PM
ग्रामीणों संग पूजा कर विधायक मिंज ने सौंपा तीन पानी टैंकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 31 जुलाई। विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास की बयार बहाते विधायक यूडी मिंज ने दुलदुला ब्लॉक को फिर तीन पानी टैंकर की सौगात दी है।

दुलदुला जनपद प्रांगण में पूरे विधिविधान से पूजा पाठ कर दुलदुला के कोरना, चराईडांड और लोरो ग्रामपंचायत को सौंपा, कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुलदुला जनपद अध्यक्ष चंद्रप्रभा भगत, उपाध्यक्ष कपिल देव साय जनपद सीईओ मरकाम ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद साय के साथ महिला समूह की सदस्य उपस्थित रही।

ज्ञात हो की अब तक कुनकुरी विधानसभा में पानी  टैंकर की संख्या 28 से बढक़र 31 हो गई है । विधायक यू.डी. मिंज विजय होकर जनता के समक्ष आते ही अपने विकास के कार्य को हर कदम पर बढ़ाते जा रहे हैं। क्षेत्र में विकास की रफ्तार पकड़ी हुई है। कृषि के क्षेत्र में उन्होंने कई अहम कार्य किए हैं मुख्य तौर पर विधायक यू.डी. मिंज ने बिजली सडक़ पानी के क्षेत्र में भी काफी कार्य किए हैं और जनता इनके चहुंमुखी विकास की कार्य से काफी प्रभावित हो रहे हैं। कुनकुरी विधायक यू.डी. मिंज के इस कार्य से पार्टी के अलावा विपक्ष के लोग भी काफी प्रभावित हो रहे हैं।

मिंज ने कहा की अभी तो विकास की शुरुआत हुई है भाजपा के 15 साल के शासन काल में हम एक-दूसरे से धर्म की लड़ाई में उलझे रहे, अब विकास की रफ्तार पकड़ चुकी है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और हमारे मुखिया भूपेश बघेल लगातार प्रदेश में अव्वल होकर कार्य कर रहे हैं, चाहे वो रोजगार का क्षेत्र हो या स्वास्थ्य का क्षेत्र हो, कृषि का क्षेत्र हो, किसानों की हित के कार्य हों बिजली सडक़ का विकास करना हो।

कुनकुरी विधानसभा में जो कार्य के लिए 15 साल से इंतजार आपलोगों ने किया वो काम प्रगति पर हैं और कई कार्य पूर्ण हो चुके हैं। मैं निरंतर अपने  कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए विकास की कार्यों को करने में लगा हूं, और आपलोगों से आशीर्वाद की अपेक्षा करता हूं अभी मुझे बहुत से कार्य कर दिखाने का हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी से अनुरोध करता हूँ कि आप सभी जंगल की रक्षा करें और आने वाले कल के लिए जीवन बचाएं, क्योंकि जंगल होगा तो तभी पानी हम सबको मिलेगा और हम जीवन जी सकते है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news