जशपुर

स्वतंत्रता दौड़ : देश प्रेम एवं राष्ट्रीय एकता का दिया संदेश
14-Aug-2023 9:12 PM
स्वतंत्रता दौड़ : देश प्रेम एवं राष्ट्रीय एकता का दिया संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 14 अगस्त। जिला प्रशासन के सहयोग से खेल एवं युवा कल्याण विभाग जशपुर के द्वारा 14 अगस्त को सुबह 7.30 बजे स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता दौड़ में जशपुर विधायक विनय भगत, प्रतिनिधिगण, अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, तमाम अधिकारी, पुलिस अमला, छात्र-छात्राएं एवं नागरिकों ने 15 अगस्त स्वतंत्रता पूर्व स्वतंत्रता दौड़ लगाकर देश प्रेम एवं राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।

स्वतंत्रता दौड़ सुबह 7.30 बजे जय स्तम्भ चौक से प्रारंभ होकर बालाजी मंदिर होते हुए महाराजा चौक, सन्ना तिराहा, नगरपालिका, जैन मंदिर, बस स्टैण्ड, पुरानीटोली होते हुए रणजीता स्टेडियम जशपुर में संपन्न हुई।

 इस दौरान विधायक विनय भगत ने देश के स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को स्मरण किया। उन्होंने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी खुश हैं कि एक साथ सभी मिलजुल कर स्वतंत्रता का दौड़ लगा रहे हैं। इसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का बहुत बड़ा योगदान है। हमारा देश सभी दिशाओं में आगे बढ़ रहा है हमें उसकी रक्षा और सेवा करना है और मिलजुल कर आगे बढ़ाना है।

उन्होंने छात्रों से बड़ी सरलता एवं आत्मीयता से बच्चों के बीच पहुंचकर बातचीत की एवं निरंतर कठिन परिश्रम कर लक्ष्य प्राप्त करने की बात कही और देश की सेवा के लिए आगे बढ़ाने तत्पर रहने हौसला अफजाई किया। उन्होंने कहा कि प्रकृति की गोद में बसा जशपुर बहुत ही सुंदर है और निरंतर विकास की राह में बढ़ रहा है, आप सभी को बधाई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news