बेमेतरा

मतदान केंद्रों में बिजली व पानी की व्यवस्था बनाएं -एल्मा
31-Aug-2023 9:02 PM
मतदान केंद्रों में बिजली व पानी की व्यवस्था बनाएं -एल्मा

बेमेतरा, 31 अगस्त। कलेक्टोरेट के सृष्टि सभाकक्ष में कलक्टर पदुम सिंह एल्मा की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक हुईं। एल्मा ने आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुए जिले के सभी मतदान केंद्रों में शौचालय, बिजली-पानी और रैम्प आदि का निरीक्षण व व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को कहा कि नल-जल योजना में स्कूलों में रनिंग वाटर अभी तक शुरू नहीं हुआ है। जिला शिक्षा अधिकारी से मिल कर उन स्कूलों में खासकर जिन स्कूलों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं, उनमें व्यवस्था सुनिचित कर लें। उन्होंने कहा कि एक सितम्बर से वजन त्यौहार शुरू हो रहा है, जो 13 सितंबर तक चलेगा। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास दिशा-निर्देशों के अनुसार आवश्यक तैयारी समय रहते कर ले।

अधिकारियों ने बताया कि वजन त्यौहार में 0 से 6 वर्ष के तकरीबन एक लाख बच्चों का वजन कर कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

कलेक्टर एल्मा ने कहा कि जिले में जो कार्य स्वीकृत हैं और अभी तक प्रारंभ नहीं हुए हैं, उन्हें जल्द शुरू करें ताकि सभी काम समय पर पूरे हो जाएं। बेरला ब्लॉक में सडक़ निर्माण होने के बाद भी विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर विस्थापित नहीं करने पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण के अधिकारी को ऐसे विद्युत पोल-ट्रांसफार्मरों की सूची देने को कहा, जो अभी तक सडक़ निर्माण के बाद भी नहीं हटाए गए हैं।

 

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news