बेमेतरा

ट्रांसफार्मर फेल, किसानों ने कहा फसल सूख गई, कोई सुनने वाला नहीं
01-Sep-2023 3:58 PM
ट्रांसफार्मर फेल, किसानों ने कहा फसल सूख गई, कोई सुनने वाला नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 सितंबर।
नवागढ़ विद्युत मंडल कार्यालय में इन दिनों किसानों का मेला लगता है। मौसम की बेरुखी, फैल होते ट्रांसफार्मर से परेशान किसान बिजली दफ्तर का चक्कर काटने मजबूर है। 

ग्राम टेमरी, नवागांव एवं दूधिया से आए किसानों ने कहा कि एक महीने से नांदघाट एवं नवागढ़ बिजली दफ्तर का चक्कर काट रहे हैं। हमें आज तक यह नहीं बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर कब मिलेगा। धान के खेत में नारियल फोड़ा जा सकता है खेत की स्थिति यह है। ग्राम टेमरी के किसान मानसिंह जांगड़े, रामस्वरूप देवांगन,राममूर्ति साहू नवागांव के किसान राजाराम पटेल, जगमोहन , चैत राम निर्मलकर ने कहा कि किसानों की आवाज नहीं सुनी जा रही है। टेमरी में तीन ट्रांसफार्मर फैल है। एक माह में जो स्थिति बनी ऐसी कभी नहीं रही। यदि एक सप्ताह में हमें बिजली नहीं मिलती है तो सडक़ धरना देकर प्रदर्शन करेंगे।

मछली पालन करने वालों का दर्द भी सुनें 

ग्राम दूधिया निवासी विश्राम ने बताया कि वह लोन लेकर डबरी में मछली पालन कर रहे हैं। डबरी में अब पानी की जरूरत है। मछली बिना पानी तडफ़ रहे हैं। बिजली नहीं है इसके चलते पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। कर्ज का क्या होगा मछली की जगह मुसीबत मजबूत होते जा रही है।

दफ्तर में नहीं मिले एसडीएम 

बिजली दफ्तर आए किसान पीड़ा बताने एसडीएम दफ्तर तक गए लेकिन साहब से भेंट नहीं हुई। आवेदन साथ लेकर चले गए।

ग्रीष्मकालीन धान का बड़ा रकबा इस क्षेत्र में 

नवागढ़ ब्लाक में नांदघाट तहसील में ग्रीष्मकालीन धान बड़े रकबे में लिया जाता है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए किसान भविष्य को लेकर चिंतित हैं कि उन्हें उन दिनों में किस स्थिति से गुजरना पड़ेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news