बेमेतरा

खेती में जुटे किसान नहीं करा पा रहे ई-केवाईसी, कहीं रोजी-रोटी के लिए पलायन किए लोग भी नहीं पहुंच रहे
02-Sep-2023 2:41 PM
खेती में जुटे किसान नहीं करा पा रहे ई-केवाईसी, कहीं रोजी-रोटी के लिए पलायन किए लोग भी नहीं पहुंच रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 2 सितंबर।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के हितग्राहियों को चौथी दफा केवाईसी कराने का अवसर दिया गया है। जिले में पीडीएस योजना के 9 लाख 20 हजार से अधिक हितग्राही हैं, जिनमें से 7 लाख 7 हजार हितग्राहियों ही ई-केवाईसी कराई है। इसके बाद बेमेतरा, साजा, बेरला व नवागढ़ ब्लॉक के 2 लाख 9 हजार से अधिक हितग्राहियों की ई-केवाईसी शेष है।

जानकारी के अनुसार जिले के चार ब्लॉक बेमेतरा, बेरला, साजा व नवागढ़ के चार जनपद क्षेत्र में पीडीएस योजना के तहत 258070 राशन कार्ड एवं 8 निकाय क्षेत्रों में 23189 राशन कार्ड जारी किए गए हैं। जिले में करीब 9 लाख 20 हजार हितग्राहियों के नाम राशन कार्ड में दर्ज हैं। चार जनपद क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के 650047 हितग्राहियों ने ई केवाईसी कराई है। इसमें बेमेतरा जनपद के 173383, साजा के 151815, नवागढ़ के 166464 व बेरला जनपद के 158385 हितग्राही शामिल हैं। जिले के 8 निकाय क्षेत्रों में कुल 57336 हितग्राहियों ने ई-केवाईसी करा ली है। बेमतर नगर पालिका 22032, खम्हरिया 6636, साजा 3859, परपोडी में 2864, देवकर 4778, बेरला 3995, नवागढ़ 7959 और मारो में 5215 हितग्राही शामिल हैं। जिले में शहरी व गामीण क्षेत्र मिलाकर 707383 हितग्राहियों की ई-केवाईसी हो चुकी है, जिसमें से 326559 का सत्यापन किया गया है। जिले में 212617 हितग्राहियों का केवाईसी होना बाकी है।

बचे लोगों में बच्चे व उम्रदराज अधिक 
जानकारी के अनुसार छोटे-छोटे बच्चों की उगंलियों का निशान मैच नहीं होने के कारण भी हजारों हितग्राहियों का आधार अपडेट नहीं हो पाया है, जिसकी वजह से ई-केवाईसी अपडेट नहीं हो पाया है। समान्य तौर पर माता-पिता के साथ बच्चों के नाम राशन कार्ड में दर्ज हैं पर अपडेट के समय माता-पिता का फिंगर स्कैन होने के बाद बच्चों के फिंगर स्कैन होने में तकनीकी दिक्कतें आती हैं। इसी तरह बुजुर्गों का भी आधार अपडेट का काम पेडिंग होने की वजह से ई-केवाईसी भी पेंडिंग है। इनके आलावा जो जिले से बाहर दीगर प्रदेशों में पलायन कर गए हैं और उनका नाम राशन कार्ड में दर्ज है। उनकी भी ई-केवाईसी पेंडिंग है।

राष्ट्र में एक राशन कार्ड बनाया जाएगा
वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत ई केवाईसी कराना जरुरी है। ई केवाईसी के लिए अब तक चार अवसर हितग्राहियों को दिए गए हैं, जिसमे तीसरा अवसर अगस्त माह के अंतिम दिन समाप्त हो चुका है। अब केवल सितंबर माह का समय बचा है।

जिले में लोग खेती-किसानी में व्यस्त हैं इसलिए नहीं जा पा रहे 
खरीफ फसल सीजन शुरू होने के बाद से जिले के किसान कृषि कार्य को अधिक प्राथमिकता दे रहे हैं। बीते एक माह से ई-केवाईसी के कार्य में इस का प्रभाव भी देखा गया है। अपडेट करने वाले ऑपरेटर युवराज कुमार ने बताया कि ई-केवाईसी कराने के लिए आधार अपडेट कराने वालो की संख्या में कमी आई है।

राशन दुकानों में दी जा रही है सुविधा  
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 458 राशन दुकान व शहरी क्षेत्र में 29 राशन दुकानें संचालित हैं, जहां पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत कार्डधारियों केा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। राशन दुकानों में ई केवाईसी कराने की सुविधा दी गई है। इसके लिए हितग्राहियों को अपना राशन कार्ड लेकर जाना है और ई पास मशीन पर आधार नंबर को अपडेट कराने के बाद फिंगर प्रिंट अपडेट कराना है, जिसके साथ ही ई-केवाईसी की प्रकिया होगी।

सभी ब्लॉकों में की जा रही मॉनिटरिंग 
जिला खाद्य अधिकारी नितेश त्रिवेदी ने कहा कि जिले में ई केवाईसी की प्रकिया लगातार जारी है। सभी ब्लॉक की मॉनिटरिंग की जा रही है। समय अवधि बढ़ाकर 30 सिंतबर की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news