बेमेतरा

नशा करने वालों की पहचान करें, इसके बाद उसे समझाएं
02-Sep-2023 3:08 PM
नशा करने वालों की पहचान करें, इसके बाद उसे समझाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 2 सितंबर।
जिला को नशामुक्त कराने एसपी भावना गुप्ता ने जिला स्तरीय सेंटर समिति की बैठक ली। बैठक एसपी कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई, जिसमें समिति के सदस्यों से नशामुक्ति अभियान के प्रचार-प्रसार एवं क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की गई।

बैठक में उप संचालक समाज कल्याण विभाग, सहायक संचालक कृषि विभाग, सीएमएचओ बेमेतरा को स्व-सहायता महिला समूहों एवं पुलिस विभाग के साथ मिलकर संयुक्त रूप से नशा मुक्ति जैसे शराब, गांजा, तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट का सेवन नहीं करने व नशा सेवन से होने वाले दुष्परिणाम के संबंध में आम लोगो को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग को नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्रों को नशीली पदार्थों के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता को बढ़ावा देने खासकर स्कूलों के संबंध में शिक्षा विभाग से सूची लेकर स्कूल के आस-पास निगरानी करने तथा नशीले पदार्थ सेवन करने वाले लोगों की पहचान कर उसे नशा न करने के संबंध में समझाइश देने निर्देशित किया गया।

मेडिकल स्टोर में नशीली दवाओं के विक्रय पर कड़ी कार्रवाई करने भी कहा गया। एसपी ने ने कहा कि जिले में नशे के रोकथाम के लिए जिला स्तर से लेकर ग्राम पंचायतों के अंतिम छोर तक स्कूल, कॉलेज, गार्डन, स्टेडियम, कोचिंग संस्थानों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थलों पर बेनर, पोस्टर, पाम्पलेट, दीवार लेखन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाटक के माध्यम से प्रचार-प्रसार करें। 

इस अवसर पर अपर कलक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, एएसपी पंकज पटेल, एसडीएम बेमेतरा सुरुचि सिंह, सीएमएचओ डॉ जीएल टंडन आदि मौजूद थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news