बेमेतरा

बिजली कटौती, किसानों ने देवरबीजा सब स्टेशन घेरा
03-Sep-2023 2:43 PM
बिजली कटौती, किसानों ने देवरबीजा सब स्टेशन घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बेमेतरा, 3 सितंबर।
क्षेत्र के किसान बिजली कटौती की वजह से परेशान हैं। मौसम की बेरूखी का सामना कर रहे किसान समय पर बिजली सप्लाई नहीं होने के कारण सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। सिंचाई नहीं होने से ग्राम हडगांव, डरजरा ,बैजी, ख्रिलोरा, तिलईकुडा व ग्राम जिया व बसनी में फसलें सूखने की स्थिति में आ गई हैं। किसानों की मानें तो एक-एक दिन उनके लिए भारी पड़ रहा है। फसल पर सूखने का खतरा मंडराते देख शनिवार को सैकड़ों किसानों ने देवरबीजा सब स्टेशन का घेराव कर पूर्ण बिजली आपूर्ति करने की मांग की।

जानकारी हो कि जिले में इस बार समान्य से 30 फीसदी कम बारिश हुई है। खरीफ सीजन के दौरान अल्प वर्षा होने से फसलों पर विपरीत असर देखा जा रहा है। जिले के किसानों के सामने मौसम के बिगड़े सुर के साथ बिजली संकट ने समस्या खड़ी कर दी है। 

हालत ये है कि किसान पूर्ण सप्लाई करने व खराब ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए खेतों से ज्यादा बिजली ऑफिस पहुंच रहे हैं। जिले में करीब पखवाड़ा भर के दौरान देवरबीजा सब स्टेशन में दोबारा प्रदर्शन किया गया है। किसानों ने बताया कि बीते 16 अगस्त को भी सब स्टेशन पहुंचे थे, तब अधिकारियों ने कुछ दिनों बाद पूर्ण समय तक बिजली सप्लाई करने की बात कही थी। अभी केवल रूक-रूककर तीन घंटे ही बिजली सप्लाई की जा रही है। उसमें भी लो वोल्टेज की समस्या है। किसान भारी संख्या में देवरबीजा सब स्टेशन पहुंचे थे।

खिलोरा में भी कमजोर सप्लाई,  किसान एकजुट होने लगे 

खिलोरा सब स्टेशन से जुड़े ग्राम तेलईकुडा में सिंचाई नहीं होने के कारण फसल सूखने लगे हैं। फसलें पीली पड़ती जा रही हैं। ग्राम तिलाईकुडा के किसान ओमप्रकाश वर्मा, मोहन व तिरेन्द्र वर्मा ने बताया कि अटल ज्योति व घरेलू लाइन दोनों की सप्लाई कमजोर है। कमजोर सप्लाई की समस्या से ग्राम रचकुडी, मोहलाई, खिलोरा व तिलाई के ग्रामीण हलाकान हो चुके हैं।

ग्राम बसनी सरपंच आशीष मिश्रा ने बताया कि मटका सब स्टेशन का आलम यह है कि 24 घंटे में सिर्फ 3 घंटे ही बिजली सप्लाई दे रहे है। ऑपरेटरों को मनमानी ये है कि जहाँ उनके चहेते गांव है उनको अपने मन माफिक बिजली सप्लाई कर रहे है। सरपंच ने जानना चाहा कि बेरला फीडर को दिन-रात चालू कर रहे हैं वहीं अर्जुनी फीडर को 24 घंटे में केवल 3 घंटे ही बिजली सप्लाई दे रहे हैं। मटका सब स्टेशन के ऑपरेटर किसानों की बात सुनते भी नहीं है, अपनी मनमानी करते हंै। बस एक ही जवाब देते हैं, हमें ऊपर से आदेश है।

बेमेतरा शहर के लोग भी परेशान 

जिला मुख्यालय के रहवासी कम बिजली सप्लाई होने के कारण परेशान हैं। शहर के रहवासी इलाके में रात व दिन में कभी भी बिजली बंद हो जाती है या फिर लो वोल्टेज की समस्या हो जाती है। शनिवार को मेंटेनेंस के नाम पर चार घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही। इस दौरान लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा।

24 घंटे में केवल 3 घंटे बिजली सप्लाई 

कुसमी सब स्टेशन से जुड़े ग्राम जीया के किसान कमजोर बिजली सप्लाई को लेकर पहले ही अधिकारी को स्थिति में सुधार लाने और समय पर पर्याप्त सप्लाई करने की मांग कर चुके हैं। किसान लेखराम वर्मा, श्याम करन वर्मा, भोला वर्मा व राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि 19 दिनों से बिजली कटौती की जा रही है। 24 घंटे में केवल 3 घंटे तक बिजली सप्लाई होती है। वो भी रात में काट-काट कर बिजली दे रहे हैं।

बेमेतरा, साजा में अधिक खपत होने के कारण स्थिति बन रही 

देवरबीजा सब स्टेशन के जेई प्रकाश साहू ने बताया कि आज ग्रामीण पहुंचे थे। बोर लाइन में कटौती होने की शिकायत की। चूंकि बेमेतरा व साजा में अधिक अधिक खपत हो रही है, जिसके कारण बिजली कटौती की जा रही है। स्थिति में सुधार आने पर सप्लाई बढ़ाई जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news