बेमेतरा

भ्रष्टाचार, शराब की अवैध बिक्री समेत अन्य मुद्दों पर भाजपाइयों का प्रदर्शन, विधायक कार्यालय घेरा
03-Sep-2023 3:43 PM
भ्रष्टाचार, शराब की अवैध बिक्री समेत अन्य मुद्दों पर भाजपाइयों का  प्रदर्शन, विधायक कार्यालय घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 सितंबर।
सडक़ों के निर्माण में भ्रष्टाचार, गांव-गांव में शराब की अवैध बिक्री, मुरुम के अवैध उत्खनन समेत अन्य मुद्दों को लेकर जिले भर के भाजपाइयों ने बेमेतरा विधायक कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान भाजपाइयों का उग्र प्रदर्शन देखने को मिला।

एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन के तहत शहर के पुराना बस स्टैंड में भाजपाइयों की ओर से आम सभा आयोजित की गई। जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस सरकार व स्थानीय स्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार समेत अन्य मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों पर जमकर कटाक्ष किया। आम सभा के बाद हजारों भाजपाई शाम करीब 4 बजे विधायक कार्यालय के घेराव के लिए निकले ।

किसानों को लाखों रुपए का बिजली बिल थमाया जा रहा - राजेन्द्र

पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार किसान हितैषी होने के बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन धरातल पर परिस्थितियां इसके विपरीत हैं। किसानों को लाखों रुपए बिजली बिल थमाया जा रहा है। बिजली बिल को सुधरवाने किसान ऑफिसों के चक्कर काट रहे, लेकिन उन्हें कहीं से भी संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है । राज्य सरकार बिजली बिल हाफ का वादा प्रदेश की जनता से किया था, सरकार उस वादे को निभाने में नाकाम रही है । आम उपभोक्ताओं को अनाप-शनाप बिजली बिल भेजा जा रहा है।

धान खरीदी को लेकर किसानों से झूठ बोल रही राज्य सरकार - चंदेल

पूर्व विधायक अवधेश चंदेल ने कहा कि धान की खरीदी को लेकर राज्य सरकार किसानों से झूठ बोल रही है कि धान की खरीदी राज्य सरकार कर रही है,  जबकि प्रदेश में किसानों से धान की खरीदी के लिए केंद्र सरकार ने 74000 करोड़ रुपए से अधिक की धन राशि का भुगतान किया है । अब केंद्र सरकार ने धान का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 2170 रुपए कर दिया है। इसका लाभ प्रदेश के किसानों को नहीं मिल रहा है। राज्य सरकार किसानों के हक पर डाका डाल रही है।

कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त - सिन्हा

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि प्रशासन के संरक्षण में गांव-गांव में शराब की अवैध बिक्री हो रही है। जिले में सडक़ों के निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है। करोड़ों की लागत से बनी सडक़े महीने भर में जवाब दे रही हैं। मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत निर्मित सडक़े चंद दिनों में ही उखड़ रही है। कांग्रेस के कार्यकर्ता ठेकेदारी कर रहे हैं। जो मुरुम के अवैध खनन, शराब की अवैध बिक्री, घटिया सडक़ के निर्माण समेत अन्य गड़बडिय़ों में शामिल है।

भाजपाइयों की पुलिस जवानों से झूमाझटकी

पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के दृष्टिकोण से 3 लेयर की बैरिकेडिंग की गई थी। प्रदर्शन के दौरान भाजपाई आक्रोशित दिखे। पुलिस के जवानों ने भाजपाइयों की रोकने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन असफल रहे और भाजपाई बैरिकेडिंग तोडक़र विधायक कार्यालय तक पहुंचने में सफल रहे। इस दौरान पुलिस जवानों व भाजपाइयों के बीच जमकर झूमा झटकी हुई।

भाजपाई व युवा कांग्रेसी आमने-सामने 

प्रदर्शन के दौरान भाजपाई और कांग्रेस के युवा नेता आमने-सामने होने से माहौल गर्म हो गया। दोनों पार्टी के नेताओं ने एक दूसरे पर गाली गलौच देने के आरोप लगाए। भाजपाइयों के अनुसार विधायक के खिलाफ नारेबाजी से कांग्रेसी कार्यकर्ता बौखला गए। इसलिए विवाद की स्थिति निर्मित हुई। इस दौरान पुलिस को बीच-बचाव करने की काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस जवानों की समझाइश के बाद दोनों पक्ष शांत हुए। प्रदर्शन के दौरान भाजपाइयों ने विधायक कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शन में पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रशर्मा, नपाध्यक्ष विजय सिन्हा, नरेंद्र वर्मा, भाजपा कार्यालय मंत्री विकास तंबोली, दिलीप ठाकुर, अजय तिवारी, प्रहलाद रजक, हर्ष तिवारी, राकेश मोहन शर्मा, संजीव तिवारी, ललित साहू, पुष्पा साहू, निशा चौबे, होरीलाल सिन्हा, दीपेश साहू, राहुल टिकरिहा, परमेश्वर वर्मा, मोंटी साहू, नेतराम वर्मा, बलराम साहू, छोटेलाल साहू, शिवेंद्र त्रिपाठी, विजय सुखवानी, रोहित महेश्वरी, रीना साहू, पोषण वर्मा, बंसी राठी, गजानन साहू, राजू गायकवाड़, गजानंद साहू, सावित्री रजक, प्रमिला साहू, ममता साहू, अंजू बघेल, रघुनंदन तिवारी, संतोष वर्मा, युगल देवांगन, करण राजपूत, नेतराम साहू, जितेंद्र यादव, लक्ष्मी साहू, डेरहा देवांगन, प्रीतम चंदेल, नीरज राजपूत, डोमन सिंह, साहित्य सिंह, रवि वर्मा, भीम वर्मा, धर्मेंद्र साहू, निखिल साहू, राजेश शर्मा, कुलेश्वर साहू, नंदू राठी, हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news