बेमेतरा

राजीव गांधी सेवा केंद्र की इमारत जर्जर, खिडक़ी-दरवाजे भी चोरी कर ले गए
04-Sep-2023 3:15 PM
राजीव गांधी सेवा केंद्र की इमारत जर्जर, खिडक़ी-दरवाजे भी  चोरी कर ले गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 4 सितंबर। ग्राम झांकी ने बने राजीव गांधी सेवा केंद्र का लोकार्पण तो नहीं हुआ लेकिन भवन जर्जर हो गई है। दिन में यहां जुआरी दांव लगाते हैं तो रात में मवेशी आराम फरमाते हैं। ये कहना है जिला पंचायत सदस्य बिंदिया अश्वनी मिरे का। उन्होंने बताया कि यहां मामूली बारिश में जलभराव हो जाता है। खिडक़ी दरवाजे धीरे-धीरे गायब होने लगे हैं।

मिरे ने ग्रामीणों के साथ सेवा केंद्र का निरीक्षण कर इसे खतरनाक भवन घोषित करने की मांग की है। पूर्व में विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे से इस भवन की मरम्मत के लिए राशि की मांग की गई पर उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया नतीजा आज सामने है।

 सर्व सुविधायुक्त पंचायत भवन की मांग

ग्राम झांकी निवासी प्रमिला बाई, उत्तरी बाई व राजू सहित ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य बिंदिया अश्वनी मिरे से सर्वसुविधायुक्त पंचायत भवन की मांग की है। सरपंच युवराज सिंह ठाकुर ने बताया कि यह भवन पूर्व का है। उनके कार्यकाल में रखरखाव के लिए फंड के लिए मौखिक रूप से अधिकारियों को कहा गया पर सकारात्मक जवाब आज तक नहीं मिला। पंचायत में पीडीएस भवन सहित कई भवनों की आवश्यकता है। यदि खंडहर होते राजीव गांधी सेवा केंद्र को सुधार दें तो लोगों को लाभ मिलेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news