जशपुर

कफ सिरप व टेबलेट सप्लायर सहित 2 गिरफ्तार, एक फरार
04-Sep-2023 3:16 PM
कफ सिरप व टेबलेट सप्लायर सहित 2 गिरफ्तार, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 4 सितंबर। नशे के सौदागरों के विरूद्ध कांसाबेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सीमावर्ती राज्यों से प्रतिबंधित कफ सिरप व टेबलेट का सप्लायर पत्रकारिता के आड़ में सप्लाई करता था। और क्षेत्र के लोगों को बेचा करता था। लेकिन कांसाबेल पुलिस ने नशीली दवाओं का सौदागर को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार नशे का कारोबार करने वालों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा त्वरित एवं लगातार कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के परिपालन में जिले के थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। थाना कांसाबेल द्वारा नशे का कारोबार करने वालों के विगत दिवस में आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उनसे भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली सामग्री जब्त कर कार्रवाई की गई है। 

शनिवार की शाम थाना प्रभारी कांसाबेल को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम पोंगरो मांझाटोली का अहमद खान अपने नीले रंग का छोटा हाथी जितो वाहन क्र. सी.जी. 13 व्ही 0692 में अवैध रूप से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं नशीला दवा ओनरेक्स को रखकर विक्रय करने हेतु जा रहा है। इस सूचना को तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को कराकर थाना प्रभारी कांसाबेल हमराह स्टॉफ एवं गवाहों के मौके पर ग्राम पोंगरो जाकर तस्दीक किया गया, मुखबिर के बताए अनुसार सी.जी. 13 व्ही 0692 वाहन में बैठे एक व्यक्ति को पूछताछ किया गया जो पूछताछ करने पर अपना नाम अहमद खान बताया एवं उसके वाहन की तलाशी लेने पर उसके वाहन से एक प्लास्टिक बोरा में 04 पैकेट ओनरेक्स नशीला सिरप 30-30 कुल 120 नग कीमती रू. 20,400 का मिला एवं ड्राईवर सीट कवर के पीछे प्लास्टिक बोरी में पालीथीन में भरा प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 100 ग्राम कीमती 7700 रू. का मिलने पर जब्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया।   

अहमद खान से नशीली दवा एवं गांजा रखने के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर उसका मेमोरंडम कथन लिया गया, जो अपने कथन में बताया कि ओनरेक्स कफ सिरप भारी मात्रा में विक्रय करने हेतु उसे निशांत यादव उर्फ गोलू निवासी कुनकुरी के द्वारा अपना क्रेटा वाहन से ग्राम बंदरचुंआ के पास लाकर देने से अहमद खान 01 पेटी ओनरेक्स कफ सिरप एवं गांजा तथा एक अन्य आरोपी द्वारा 01 पेटी ओनरेक्स कफ सिरप को खरीद कर अहमद खान अपना छोटा हाथी वाहन से घूम-घूमकर विक्रय करना बताया।

आरोपियों का कृत्य धारा 20(बी), 21(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने से गिरफ्तार कर विधिवत कार्रवाई की गई है। आरोपी निशांत यादव उर्फ गोलू अपने वाहन से कफ सिरप को चेटबा के पास जंगल में अहमद एवं उसके साथी को पूर्व में भी विक्रय कर चुका है। प्रकरण का एक आरोपी फरार है जिसकी लगातार पता तलाश की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news