जशपुर

नि: शुल्क फिल्म एप्रिसिएशन का प्रशिक्षण प्राप्त कर कैरियर का चुनाव कर सकेंगे प्रतिभागी
04-Sep-2023 9:10 PM
नि: शुल्क फिल्म एप्रिसिएशन का प्रशिक्षण प्राप्त कर कैरियर का चुनाव कर सकेंगे प्रतिभागी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 4 सितंबर।
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की स्वायत्त संस्था भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे एवं कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में संचालित फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स आज जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा ने शुभारंभ किया। कोर्स के तहत 4 से 8 सितंबर तक कुल 5 दिवस का आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। 
 
जिला पंचायत सीईओ श्री मिश्रा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोर्स काफी उपयोगी है। कोर्स का लाभ सभी लोगों को मिलेगा। इस कोर्स से लोगों को लघु फिल्म निर्माण की जानकारी के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई पहलुओं की जानकारी मिलेगी। जिससे लाभान्वित होकर लोग पुणे जाकर कई कोर्स कर रोजगार प्राप्त कर सकते है।       

संकल्प संस्थान के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने कहा कि अब जिले के युवा जशपुर में ही फिल्म एप्रिसिएशन का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने कैरियर का चुनाव कर सकेंगे। जिले के प्रतिभागियों के लिए 5 दिवसीय कोर्स पूरी तरह नि: शुल्क एवं आवासीय है। 

प्रतिभागियों को फिल्म संस्थान पुणे से आए फिल्म मेकर, डायरेक्टर एवं राइटर प्रोफेसर सुदीप्तो आचार्य के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
 
प्रशिक्षक सुदिप्तो आचार्य द्वारा बताया गया कि इस प्रशिक्षण में फिल्में कैसे बनती हैं, सिनेमा इतिहास के चयनित विषय, फिल्मों के प्रकार फीचर फिल्में, लघु फिल्में, एनिमेशन, फिल्म शैली में चयनित विषय, लघु फिल्म विश्लेषण, सामान्य स्क्रीनिंग जैसी कलाएं सिखाई जाएंगी। इस अवसर पर जशपुर के संजीव शर्मा, अवनीश पांडेय, संकल्प के राजेंद्र प्रेमी, ममता सिन्हा, ज्योति श्रीवास्तव एवं प्रतिभागीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news