बेमेतरा

भाजपाइयों पर घेराव के दौरान अभद्रता के आरोप लगे, कांग्रेसियों ने एफआईआर करने सौंपा ज्ञापन
05-Sep-2023 2:58 PM
भाजपाइयों पर घेराव के दौरान अभद्रता के आरोप लगे, कांग्रेसियों ने एफआईआर करने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 सितंबर।
शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से विधायक कार्यालय घेराव के दौरान हुई अभद्रता से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी है । उल्लेखनीय है कि बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा का कार्यालय व निवास लगे हुए हैं । कार्यालय घेराव की घोषणा कर भाजपाईयों के विधायक निवास के सामने नारेबाजी व गाली गलौज करने से कांग्रेसी कार्यकर्ता आक्रोशित है।

अभद्र व्यवहार करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष बंशी पटेल व जिला महामंत्री ललित विश्वकर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बेमेतरा थाना प्रभारी अजय सिन्हा को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे मौजूद
ज्ञापन सौंपने के दौरान टीआर जनार्दन, शकुन्तला साहू नगर पालिका अध्यक्ष, सुमन गोस्वामी, सिद्दीक गौरी शंकर शर्मा, कमल साहू, मिथिलेश वर्मा, भोजेन्द्र निर्मलकर, मनोज शर्मा, रश्मि मिश्रा, रूबी सलूजा, राम ठाकुर, अजय राज सेन, विक्की मिश्रा, राजा चौबे, जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस राजू साहू, जिला अध्यक्ष एनएसयूआई हरीश साहू, दिलेश्वर साहू, वाहिद रवानी, मनीष सिन्हा मनीष साहू, समीर वर्मा, प्रतीक दुबे, ऋतिक तिवारी, मोहित अनन्त, राहुल जोशी, राहुल साहू समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

घटना के विरोध में विधायक ने जारी किया वीडियो संदेश
विधायक आशीष छाबड़ा सप्ताह भर के भीतर दो घटनाओं को लेकर फेसबुक पर अपना वीडियो संदेश जारी किया है। इस वीडियो संदेश में विधायक ने बताया कि चौपाटी निरीक्षण के दौरान भाजपा के एक कार्यकर्ता द्वारा धमकाने का आरोप लगाए जा रहे हैं, जो पूरी तरह से झूठा है। चौपाटी फेस 02 के निर्माण को लेकर निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। 

इस दौरान भाजपा का यह कार्यकर्ता राजनीति से पूर्ण बातें करने लगा, मना करने पर झूठे आरोप लगाए हैं। इसके अलावा शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कार्यालय का घेराव किया यहां भाजपाइयों ने निवास में परिवार की महिलाओं की मौजूदगी में अभद्र गाली-गलौज की जो भारतीय जनता पार्टी के संस्कारों को दिखाता है। जनता ने मुझे क्षेत्र की सेवा करने का मौका दिया है। अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा से कर रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा।

अभद्रता को कांग्रेस पार्टी नहीं करेगी बर्दाश्त 
ज्ञापन सौंपने के दौरान ललित विश्वकर्मा ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन का कांग्रेस पार्टी कभी विरोध नहीं करती है, लेकिन अशांति फैलाने व अभद्रता को कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। इसलिए अपराधिक प्रवृत्ति के भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को लेकर बेमेतरा कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन सौपा गया है। युवा कांग्रेसियों ने थाना प्रभारी को सप्ताह भर के भीतर जिम्मेदार भाजपा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में प्रदर्शन की चेतावनी दी है ।

विधायक निवास में महिलाओं की मौजूदगी में की गई गाली-गलौज 
ज्ञापन के अनुसार 2 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक कार्यालय का घेराव किया गया था। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय से लगे हुए विधायक निवास में गाली-गलौज एवं अभ्रदता पूर्वक व्यवहार किया। विधायक एवं उनके परिवार जनों को अश्लील गालियां दी । भाजपा कार्यकर्ताओं की इस हरकत के दौरान विधायक निवास में उनकी माता, पत्नी एवं परिवार की अन्य महिलाएं व छोटे बच्चे घर में मौजूद थे। भाजपा कार्यकर्ताओं का यह व्यवहार निंदनीय व अक्षम्य है।

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनोज तिर्की ने बताया कि विधायक कार्यालय घेराव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर अभद्रता के आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा है। दोषियों पर कार्रवाई को लेकर सीसीटीवी वीडियो फुटेज की जांच की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news