बेमेतरा

शिकायतों के निराकरण एवं वेबकास्टिंग कार्य के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
05-Sep-2023 3:01 PM
शिकायतों के निराकरण  एवं वेबकास्टिंग कार्य के  लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 सितंबर।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस.एल्मा ने आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 के दौरान प्राप्त ऑफलाईन, आनलाईन शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त दण्डाधिकारी डॉ. अनिल कुमार बाजपेयी को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। डॉ. बाजेपेयी विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के दौरान एनजीआरएस राष्ट्रीय शिकायत निर्वारण प्रणाली पोर्टल ,डाक द्वारा सीधे ,भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से प्राप्त होने वाली शिकायतों के निराकरण हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर कार्यालय द्वारा ऑनलाईन साप्टवेयर के माध्यम से प्रेषित शिकायतों के निराकरण की कार्रवाई करेंगे। इससे पहले डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर को नोडल अधिकारी बनाया गया था।

इसी प्रकार विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के दौनान जिले के 50 प्रतिशत (क्रिटिकल एवं संवेदनशील) मतदान केन्द्रों में मतदान दिवस के दिन वेबकास्ंिटग किये जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लीना कमलेश मंडावी, को नोडल अधिकारी एवं जिला ई-प्रबंधक महेन्द्र वर्मा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्ति किया गया है। जो आयोग के निर्देशानुसार जिले में वेबकास्ंिटग का कार्य सम्पादित करेंगे। इससे पहले अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेरला युगल किशोर उर्वशा को नोडल अधिकारी बनाये थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news