जशपुर

प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर बरसी जिपं अध्यक्ष, कहा - कांग्रेस के एजेंट न बने अफसर, सरकारी मर्यादा का करें पालन
06-Sep-2023 3:25 PM
प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर बरसी जिपं अध्यक्ष, कहा - कांग्रेस के एजेंट न बने अफसर, सरकारी मर्यादा का करें पालन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 6 सितंबर।
जिला चिकित्सालय में रेड क्रास जेनरिक दवा दुकान के उद्घाटन कार्यक्रम में सरकारी प्रोटोकॉल का पालन न किये जाने पर जिला पंचायत जशपुर की अध्यक्ष रायमुनी भगत ने नाराजगी जताई है।

उन्होंने कहा कि रेडक्रास केंद्र सरकार की योजना है। केंद्र सरकार की योजना से जुड़े किसी भी सरकारी कार्यक्रम में, निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार क्षेत्र की सांसद को न केवल आमंत्रित किया जाना चाहिए अपितु उन्हें मुख्य अतिथि भी होना चाहिए। लेकिन, जिला प्रशासन, प्रोटोकाल का पालन नहीं कर रहा है।

श्रीमती भगत ने बताया कि रेडक्रॉस जेनरिक दवा दुकान के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने सांसद गोमती साय को सूचना तक देना जरूरी नहीं समझा। यह पूरी तरह से गलत है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन कांग्रेस के दबाव में काम कर रही है। अधिकारियों का एकमात्र उद्देश्य  विधायकों और कांग्रेस के पदाधिकारियों को खुश रखना है। यहां यह बताना भी आवश्यक है कि इससे पहले भी कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में दुल्दुला मकरीबँधा रोड में पुल निर्माण के लिए आयोजित भूमि पूजा कार्यक्रम में भी प्रोटोकाल के उल्लंघन से विवाद की स्थिति बन गई थी। इस विवाद के बाद भी, प्रशासन की कार्यशैली में सुधार न आना, प्रशासन पर राजनितिक दबाव को साबित करता है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news