जशपुर

जशपुर-झारखंड में सिलसिलेवार चोरी, आरोपी रांची से गिरफ्तार
09-Sep-2023 2:16 PM
जशपुर-झारखंड में सिलसिलेवार चोरी, आरोपी रांची से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 9 सितंबर।
जशपुर एवं झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में चोरी करने वाले फरार सैफ अली उर्फ सनी (19) जिला गुमला हाल मुकाम तपकरा खडियापारा (मामा का घर) जिला जशपुर को गिरफ्तार करने एवं विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक को मिली काल परिसीमा लेने में मिली सफलता। 

पुलिस के अनुसार थाना तपकरा एवं चौकी दोकड़ा, ग्राम कुटमाकछार, कुरडेग झारखंड क्षेत्र में हुए चोरी के प्रकरणों की जांच एवं आरोपियों की पता तलाश हेतु पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, अजय यादव (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक रायगढ़ रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) एवं पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी0 रविशंकर (भा.पु.से) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संदीप मित्तल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था जिसमें लगातार संदेहियों से पूछताछ किया जाकर पतासाजी की जा रही थी।

विवेचना हेतु टीम गठित किया गया टीम द्वारा मुखबिर लगाया गया जो मुखबिर द्वारा बताया गया कि सैफ अली उर्फ सनी हाल मुकाम तपकरा द्वारा नया मोबाईल एवं अनाप सनाप खर्चा कर रहा है कि सूचना मिलने पर हिरासत में लेकर गवाहों के समक्ष पूछताछ करने पर फरार आरोपी विकास केरकेट्टा के अन्य 07 साथियों के साथ थाना तपकरा क्षेत्र में चोरी करना स्वीकार किया गया है जिसमें से आरोपी उचित सिंह, सुमित नामदेव, शिवम तुरी, जो न्यायिक रिमांड पर जिला जेल जशपुर में निरूद्ध हैं एवं अपराध क्रमांक 85/23 धारा 457, 380 भादवि0 के प्रकरण में आरोपी सैफ अली खान से पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो थाना तपकरा अपराध क्रमांक 46/23, 57/23, 59/23, 85/23, 105/23 धारा 457, 380 भादवि0 तथा चौकी दोकड़ा थाना कांसाबेल के अप0क्र0 88/23 धारा 457,380 भादवि0 के प्रकरण में एवं ग्राम कुटमाकछार थाना कुरडेगझारखंड में विधि के विरूद्ध नाबालिग के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया है। 

आरोपी सैफ अली उर्फ सनी के कब्जे से कुल थाना तपकरा जिला जशपुर के 06 प्रकरण तथा कुटमाकछार थाना कुरडेग झारखंड से चोरी हुआ सोने चांदी के जेवरात कीमती 48 लाख 34 हजार 08 सौ 35 रूपये, स्कूटी कीमती 75 हजार एवं नगद 01 लाख 31 हजार 165 रूपये कुल जुमला रकम 4966000 रूपये तथा घटना में आरोपी द्वारा प्रयुक्त स्कूटी एवं चोरी किया हुआ स्कूटी, लोहे का राड, प्लास को जब्त किया गया, तथा आरोपी सैफ अली उर्फ सनी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। 
 —--

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news