राजनांदगांव

सामाजिक बहिष्कार मामले का निपटारा
14-Sep-2023 3:30 PM
सामाजिक बहिष्कार मामले का निपटारा

 पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच कराई सुलह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 14 सितंबर। सामाजिक बहिष्कार की शिकायत को पुलिस ने अभियान चलाकर निराकरण किया गया। विवाद को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच बैठक आयोजित कर समझाईश दी।

मिली जानकारी के अनुसार  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  लखन पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में लगातार ग्रामीणों को कानूनों के प्रति जनजागरूकता एवं जमीन संबंधी व आपसी वाद-विवादों का निराकरण हेतु थाना स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में आवेदक भगत बंजारे निवासी कुम्हडाटोला द्वारा जातिगत गाली-गलौज, गांव से बहिष्कृत किए जाने हेतु जिला दंडाधिकारी राजनांदगांव, अनुविभागीय दंडाधिकारी अधिकारी डोंगरगढ़ एवं थाना डोंगरगढ़ को शिकायत आवदेन प्रेषित किया गया था। जमीन विवाद के मुद्दा को लेकर ग्राम पटेल के बीच में विवाद हुआ था। इसी के कारण ग्रामीणों द्वारा हुक्का-पानी व गांव से बहिष्कृत करा दिया गया है। शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते उक्त शिकायत आवेदन पर तत्काल संज्ञान में लेते 12 सितंबर को  तहसीलदार एलबी नगर डीके साहू एवं थाना प्रभारी डोंगरगढ़ रामअवतार ध्रुव की उपस्थिति में  ग्राम कुम्हडाटोला में ग्रामीणों एवं पीडि़त  पक्ष के मध्य बैठक आयोजित किया गया।

बैठक में  पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा अच्छी सूझबझ दिखाते प्रकरण की मामले को समझ कर आपस में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया। किसी प्रकार का समाजिक बहिष्कार नहीं होना, दोनों पक्षों के मध्य प्रशासन द्वारा निकाले गए निर्णय से संतुष्ट हुए और शासन प्रशासन का अभार व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news