सूरजपुर

एसपी व एएसपी ने झारखण्ड सीमा का किया निरीक्षण
15-Sep-2023 10:35 PM
एसपी व एएसपी ने झारखण्ड सीमा का किया निरीक्षण

विस चुनाव के मद्देनजऱ जवानों को किया सजग

कुसमी, 15 सितंबर। बलरामपुर एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर ने सामरी विधानसभा क्रमांक 08 सामरी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोरंधा स्थित थाना के झारखण्ड चेक पॉइंट का आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 पर नजर रखते हुए सकुशल मतदान संपन्न कराए जाने हर तरह की कानून व्यवस्था का समीक्षा की दृष्टि से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने कोरंधा थाना से जुडऩे वाली झारखण्ड राज्य के लातेहार जिले से लगने वाली अंतरराज्यीय सीमा का निरीक्षण कर दिशा निर्देश देते हुए कमियों को जाना तथा उक्त कमियों को दूर किए जाने कोरंधा व कुसमी के थाना प्रभारियों को निर्देश दिए।

 14 सितम्बर को झारखण्ड बार्डर के निरीक्षण में पहुंचे पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर ने कई तरीके की गोपनीय जानकारियों को अवगत कराते हुए झारखण्ड बार्डर पर निगरानी रखे जाने आवश्यक कमियों को दूर किए जाने की ओर पहल की है।

थाना के आस-पास पर्याप्त रोशनी सहित थाना आने-जाने वाले लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए गड्ढे नुमा स्थान पर मुरुम बिछाकर समतलीकरण किए जाने की ओर भी निर्देश देकर पुलिस कर्मियों को सजग किया।

थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए अंतरराज्यीय सीमा पर लगे बैरियरों पर निरंतर चेकिंग करने कहा है, ताकि अराजक तत्व के प्रवेश को रोका जा सके। किसी भी कीमत में विधानसभा चुनाव को अपराध मुक्त कराना एसपी ने पहली प्राथमिकता जताई है।

एसपी ने ग्रामीणों को आश्वस्त कर संदेश दिया कि यदि कोई व्यक्ति डराता धमकाता है, या फिर जबरन किसी उम्मीदवार को वोट देने का दबाव बनाता है तो इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दें, तुरंत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news