राजनांदगांव

16 साल से फरार स्थाई वारंटी पकड़ाया
30-Oct-2023 4:06 PM
16 साल से फरार स्थाई वारंटी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 अक्टूबर।
पशुक्रूरता अधिनियम के तीन फरार स्थाई वारंटी को पुलिस ने 16 साल बाद  पकडऩे में सफलता पाई। नवगठित खैरागढ़ जिले में वर्षों पुराने अपराध का टीम बनाकर लगातार लंबित स्थाई वारंटी का निकाल किया जा रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर उप पुलिस  अधीक्षक  प्रदीप येरेवार के दिशा-निर्देश में स्थाई वारंटी टीम का गठन कर पशुक्रूरता के आरोपी  संतोष कुर्मी (55), सुनील केवट (57), कुंवरलाल सेंड  (59) तीनों महाराष्ट्र निवासी, जो पिछले 16 साल से पशुक्रूरता अधिनियम के तहत वारंटी फरार थे। जिसको स्थाई वारंटी टीम को सूचना मिला कि उक्त वारंटी अपना अलग-अलग ठिकाना बदल-बदल कर अलग-अलग क्षेत्र में लुक छिपकर रह रहा है। सूचना के आधार पर तत्काल टीम द्वारा स्थायी वारंटी को घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं न्यायालय में पेश किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news