राजनांदगांव

चुनाव बहिष्कार के कारणों का भाजपा ने निर्वाचन आयोग के संज्ञान में लाया
31-Oct-2023 2:18 PM
चुनाव बहिष्कार के कारणों का भाजपा ने निर्वाचन आयोग  के संज्ञान में लाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 अक्टूबर।
भाजपा के मुख्य चुनाव संचालक एवं पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने सोमवार को चुनाव पर्यवेक्षक को पत्र लिखकर कन्हारपुरी के बूथ नंबर 146, 147 और 148 के निवासियों द्वारा चुनाव बहिष्कार की घोषणा के बाद उनके विरोध को निर्वाचन आयोग को संज्ञान लेने का निवेदन किया है।

मीडिया सेल के अनुसार कन्हारपुरी वार्ड के निवासियों द्वारा उनके वार्ड की चरागाह एवं निस्तारी की 25 एकड़ भूमि को राजनीतिक दबाव के चलते छत्तीसगढ़ प्रशासन एवं कलेक्टर राजनांदगांव द्वारा अन्य मद में आबंटित कर दिया गया है। जिसके कारण वार्डवासियों में आक्रोश है। प्रशासन को अनेक बार बोलने के बाद भी राजनीतिक दबाव के चलते प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। वार्डवासियों ने सामूहिक निर्णय लिया है कि इस बार चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। जिसके चलते लोकतंत्र की हत्या होगी। 

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मुख्य चुनाव संचालक मधुसूदन यादव, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, संतोष अग्रवाल एवं जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल ने निर्वाचन आयोग से अपील की है कि इस विषय पर त्वरित संज्ञान लेकर प्रशासन को वार्डवासियों की समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दे या फिर इस पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news