राजनांदगांव

कांग्रेस का झंडा-बैनर निकाल भाजपा कर रही आचार संहिता का उल्लंघन
01-Nov-2023 3:40 PM
कांग्रेस का झंडा-बैनर निकाल भाजपा कर रही आचार संहिता का उल्लंघन

निर्वाचन में हुई शिकायत 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 नवंबर।
विधानसभा निर्वाचन 2023 में राजनांदगांव शहरी क्षेत्र में जहां कांग्रेस अपने प्रचार-प्रसार में आगे नजर आ रही है। जिसके बौखलाहट में भाजपाई कांग्रेस का झंडा, बैनर व पोस्टर को निकलवाने  का काम कर रही है। जिसकी शिकायत प्रदेश प्रवक्ता रूपेश दुबे व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक फडऩवीस ने जिला निर्वाचन अधिकारी से की है।

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि शासकीय भवनों, बिजली खम्बो और अन्य स्थानों पर भाजपा के लोग झंडा लगवाकर आचार संहिता का खुला उल्लंघन कर रहे हैं। कांग्रेस का झंडा, बैनर-पोस्टर निकालने से जहां भाजपा अशांति का वातावरण उत्पन्न कराने की एक सोची-समझी साजिश कर रही है, जो लोकतंत्र के लिए घातक है। छग में कांग्रेस सरकार की विकासशील योजनाओं से आम जनता को जो लाभ मिला है, इसका फायदा कांग्रेस पार्टी को मिलता देख भाजपाई हताश एवं परेशान होकर इस प्रकार की हरकतों पर आमादा हो गए हैं। जिसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम सहायक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गई है और कार्रवाई की मांग की गई है। निर्वाचन अधिकारी ने संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news