राजनांदगांव

दलेश्वर गिना रहे कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां
04-Nov-2023 3:47 PM
दलेश्वर गिना रहे कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां

 ग्रामीण क्षेत्रों में सभाएं और जनसंपर्क कर मांग रहे समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 04 नवंबर। डोंगरगांव विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी दलेश्वर साहू चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में ताबड़तोड़ सभाएं और जनसंपर्क कर मतदाताओं से समर्थन मांग रहे हैं। दो पंचवर्षीय से बतौर विधायक डोंगरगांव विस के हर क्षेत्र में दलेश्वर साहू ने सरकारी नीतियों को बेहतर तरीके से क्रियान्वित किया। कांग्रेस ने मजबूत प्रत्याशी मानकर दलेश्वर को तीसरी बार प्रत्याशी बनाया है। चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में लगातार दलेश्वर देहात क्षेत्रों के हर गांव में पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। जनसभाओं में वह भूपेश सरकार की उपलब्धियों का बखान कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस की दूरगामी सोच को भी लेकर दलेश्वर भाजपा पर हमलावर है।

शनिवार को दर्जनभर गांव में कांग्रेस प्रत्याशी साहू ने जनसंपर्क किया। उन्हें ग्रामीण तबके के हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस के सभी विंग प्रत्याशी के लिए माहौल बना रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ी योजनाओं पर फोकस करते हुए दलेश्वर बीते पांच साल में हुए कार्यों को सूचीबद्ध तरीके से साझा कर रहे हैं। मसलन गौठान, राजीव गांधी न्याय योजना के अलावा विधायक के तौर पर किए गए उपलब्धियों के आधार पर वह अपने पक्ष में समर्थन मांग रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस के सभी पदाधिकारी पूरी ताकत के साथ प्रचार कर रहे हैं। शनिवार को साहू ने  किरगी, रामपुर, जंगलपुर, कोटरासरार, मोखली, करमतरा, संबलपुर, सोनेसरार समेत दर्जनभर से ज्यादा गांव में जनसंपर्क किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news