राजनांदगांव

समर्थन मूल्य की राशि केंद्र से होती है जारी - चौधरी
04-Nov-2023 4:08 PM
समर्थन मूल्य की राशि केंद्र से होती है जारी - चौधरी

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता जयराम ने बयान में खोली पोल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 नवंबर।
भाजपा किसान नेता अशोक चौधरी ने कहा कि एक नवंबर से खरीद होने वाले धान के समर्थन मूल्य का 2183 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों को जो पैसा मिलेगा, वह केंद्र की मोदी सरकार द्वारा प्रदत्त है।

श्री चौधरी ने कहा कि किसानों को ज्ञात होगा कि भूपेश बघेल हमेशा से झूठ बोलते आए हैं कि धान खरीद का रूपया राज्य सरकार द्वारा दिया जाता है, लेकिन भूपेश बघेल का झूठे बयान की पोल कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता जयराम रमेश ने अपने बयान से खोल दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि धान खरीदी का समर्थन मूल्य का रुपया नरेंद्र मोदी द्वारा दिया जाता है, हम केवल ऊपर के 600 रुपया देते हैं। किसानों को यह भी नहीं भूलना चाहिए कि गिरदावरी के नाम से एक एकड़ खेत में 15 डिसमिल की कटौती भूपेश बघेल के अव्यवहारिक नीति के कारण किसानों को घाटा हो रहा है। तीन बोरा अमानक वर्मी कंपोस्ट जबरदस्ती किसानों को समिति के माध्यम से दिया जा रहा है। धान खरीदी में बोरा किसानों को देने की मजबूरी भी भूपेश सरकार द्वारा जबरदस्ती कराया जा रहा है। 2 साल पहले बोरा का भुगतान अधिकांश किसानों को नहीं मिला है। किसानों के नाम से 55000 करोड़ कर्जा लिया, लेकिन कर्जमाफी में 12 हजार करोड़ एवं न्याय योजना मे 10 हजार करोड़ ही खर्च हुआ है, बाकी का 33 हजार करोड़ का क्या हुआ। जबकि पूरे प्रदेश में एक भी सडक़ एक भी स्कूल-कॅालेज, नहर-नाली, सामाजिक भवन का निर्माण कार्य नहीं किया गया है। श्री बघेल को हिसाब देना चाहिए। स्पष्ट है कि बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news