राजनांदगांव

अफसरों ने की चुनाव गतिविधियों की समीक्षा
05-Nov-2023 3:54 PM
अफसरों ने की चुनाव गतिविधियों की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 05 नवंबर। मोहला-मानपुर में निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने की गई तैयारियों की जानकारी लेने सेंट्रल जनरल आब्जर्वर धर्मेंद्र एस गंगवार, सेंट्रल स्पेशल व्यय आब्जर्वर राजेश टुटेजा, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रीना बाबासाहेब कंगाले, आईजी एवं नोडल ऑफिसर सीआरपीएफ   साकेत कुमार सिंह ने जिला प्रशासन, जिला निर्वाचन कार्यालय एवं पुलिस प्रशासन द्वारा की गई विभिन्न तैयारियां की समीक्षा कर आवश्यक मार्गदर्शन और निर्देश दिए।

बैठक में सेंट्रल स्पेशल ऑब्जर्वर गंगवार ने कहा कि मोहला-मानपुर अंतर्गत निर्वाचन कार्य को संपन्न करने सुरक्षा के सभी तरह की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र राज्य की सीमा से लगे क्षेत्र के साथ विशेष रणनीति और तैयारियां भी करें। उन्होंने कहा कि अति संवेदनशील क्षेत्र में व्यापक सुरक्षा के इंतजाम करें।

उन्होंने कहा कि 20 प्रतिशत सुरक्षा बलों को अचानक असंभावित घटनाओं के लिए तैयारी में रखें। जिससे कोई घटना घटित होने पर तत्काल राहत और बचाव सुनिश्चित किया जा सके। इसी तरह से मोहला मानपुर अंतर्गत अति संवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए अति महत्वपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में मेडिकल कैंप निर्धारित करें। चिकित्सा के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।

बैठक में मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस जयवर्धन ने निर्वाचन से संबंधित की गई तैयारी, निर्धारित कार्य योजना को लेकर अब तक की गई सभी तरह के उपायों की जानकारी से अधिकारियों को अवगत कराया। कलेक्टर ने बताया कि मोहला मानपुर विस अंतर्गत 237 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। विस अंतर्गत 739 कर्मचारियों की ड्यूटी निर्वाचन कार्य को संपन्न करने लगाई गई है। बैठक में बताया गया कि निर्वाचन में तैनात सभी कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने कहा गया है।

बैठक में बताया गया कि विधानसभा के अंतर्गत 10 महिला मतदान केंद्र, 01  दिव्यांग मतदान केंद्र एवं 01 युवा मतदान केंद्र एवं 5 मॉडल मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 102 मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग एवं 59 मतदान केंद्रो में सीसीटीवी वीडियोग्राफी के लिए चिन्हित किया गया है।

 बैठक में बताया गया कि 59 माइक्रो ऑफिसर की नियुक्ति किया गया है। जिनके द्वारा निर्वाचन के दौरान निगरानी रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि  मतदान के लिए 384 बैलेट यूनिट, 447 कंट्रोल यूनिट एवं 379 वीवीपैड की कमिश्निंग किया गया है।

बैठक में शकील अहमद, विनोद कुमार, विगनेश सक्थीवेल, दीप्ती गौते,  प्रेमलता चंदेल, डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, अविनाश ठाकुर, हेमंत ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news