राजनांदगांव

लालू ने खाया चारा, कांग्रेस गोबर पचा गई-योगी
06-Nov-2023 3:40 PM
लालू ने खाया चारा, कांग्रेस गोबर पचा गई-योगी

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 नवंबर। पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रविवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नांदगांव प्रवास पर रहे। इस दौरान रोड-शो के जरिये उन्होंने मतदाताओं से डॉ. रमन सिंह को जीताने की अपील की।

योगी के रोड-शो में जनसैलाब उमड़ा, जगह- जगह जेसीबी से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के स्थानीय प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह भी शामिल रहे। 

मुख्य मार्गों में योगी आदित्यनाथ और डॉ. रमन सिंह का स्वागत किया गया। गुरुद्वारा चौक से शुरू हुआ कारवां मानव मंदिर, सिनेमा लाईन, भारत माता चौक होते हुए गंज चौक पहुंचा, जहां रैली जनसभा में तब्दील हो गई।

सभा को संबोधित करते श्री योगी ने कहा कि संस्कार का असर कैसे पड़ता है, इस बात का प्रमाण कांग्रेस और आरजेडी की सांठगांठ को देखकर मिलता है। बिहार का मुख्यमंत्री रहते लालू यादव ने गाय-भैंस का चारा खाया था, लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार उससे भी आगे निकल गई और गाय-भैंस का गोबर तक पचा डाला।

 उन्होंने कहा कि घोटालोंवाली, वादाखिलाफी करने वाली, भ्रष्टाचारी, माफियाओं को संरक्षण देने वाली यह कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के अस्तित्व को मिटाने में लगी हुई है। कल सात नवंबर को जनता इस देश विरोधी, आतंकवादियों और नक्सलियों का समर्थन करने वाली सरकार का अस्तित्व मिटाने जा रही है। योगी ने कहा कि भूपेश सरकार ने जनता को केंद्र से मिलने वाली योजनाओं का भी बंदरबाट कर दिया। मोदी ने विकास के लिए पैसा भेजा, पेयजल, स्वास्थ्य, आवारा पशुओं के लिए राशि भेजी, जो लोगों के पारा पहुंची ही नहीं। आपको सुविधाओं से वंचित करने वाली इस सरकार को वोट से वंचित करना है। उन्होंने कहा कि सात नवंबर को पहले चरण की वोटिंग में भाजपा की जीत का डंका बजाकर दूसरे चरण का शंखनाद करें।

कांग्रेस राज में दंगों का प्रदेश बना छत्तीसगढ़

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के राज में कभी दंगे नहीं हुए, लेकिन कांग्रेस की सरकार में शांत और सौम्य छत्तीसढ़ दंगों वाला प्रदेश बन गया। कभी कवर्धा तो कभी साजा, कभी बस्तर में दंगे भडक़ाए गए। सभी मामलों में कांग्रेस ने आरोपियों का साथ दिया।

योगी ने कहा कि यदि प्रदेश में डॉ. रमन सिंह की सरकार होती तो कवर्धा में कफ्र्यू नहीं लगता। साजा म लव जिहाद के नाम पर युवक की हत्या नहीं होती।

 उन्होंने बताया कि पिछले पांच सालों में कई भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हुई। इन सभी मामले में कांग्रेस आरोपियों के साथ खड़ी रही, नक्सलियों के साथ खड़ी रही। इस तरह की गतिविधि कांग्रेस की मानसिकता का दर्शाती हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में उत्तरप्रदेश के बड़े-बड़े माफिया ठीक हो गए और राज्य उत्तम प्रदेश बन गया है। इसी तरह छत्तीसगढ़ में भाजपा की डबल इंजन सरकार बनने के बाद यहां भी बहुमुखी विकास होगा और छत्तीसगढ़ फिर से अपनी शांत छबि वाले दौर में लौटेगा ।

 डबल इंजन की सरकार, राम राज्य का आगाज

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश ही नहीं दुनिया भर के लोगों को 500 साल से जिस दिन का इंतजार था वो आगे वाला है। अयोध्या के भव्य मंदिर में राम लला का विराजमान होना राम राज्य की घोषणा है। राम राज्य स्थापित होने पर इसका लाभ राम के ननिहाल माता कौशल्या के मायके यानि छत्तीसगढ़ को ज्यादा मिलेगा, लेकिन इसके लिए छत्तीसगढ़ में फिर से भाजपा की सरकार लानी होगी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बनने से राम राज्य का गार्ग प्रशस्त होगा। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह ने अपने संकल्प पत्र के वादे अयोध्या दर्शन का जिक्र किया। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से हाथ उठाकर इस योजना के समर्थन की आग्रह किया, जिस पर पूरा सभा स्थल जय-जयश्री राम और योगी योगी के नारों से गूंज उठा।

 महादेव के नाम भी ठगी कर गए ठगेश बघेल

सभा को संबोधित करते भाजपा प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह ने कहा कि घोटलों के सरताज भूपेश बघेल ने महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया। उन्होंने बताया कि ईडी ने इस मामले में महादेव एप से 508 करोड़ के लेन-देन को पेश किया है। जिससे स्पष्ट है कि दंगेश बघेल ने यहां भी घोटाला किया है।

उन्होंने सभा में मौजूद लोगों को कांग्रेस द्वारा घोषणा में किए गए वादों को यादा दिलाया। उन्होंने लोगों से पूछा कि कांग्रेस की सरकार ने अपनी घोषणा में किए किसी भी वादे को पूरा किया तो जनमानस ने एक स्वर में नहीं में जवाब दिया। डॉ. सिंह ने कहा कि योगी के स्वागत में जनता से मिले अपार आशीर्वाद से मैं अभिभूत हूं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news