राजनांदगांव

विस चुनाव कार्य में लगे कर्मियों ने किया डाक मतपत्र से मतदान
06-Nov-2023 4:18 PM
विस चुनाव कार्य में लगे कर्मियों ने किया डाक मतपत्र से मतदान

राजनांदगांव, 6 नवंबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत ड्यूटी में तैनात 858 कर्मचारियों में से 735 कर्मचारियों द्वारा 31 अक्टूबर तक सुविधा केन्द्र रेंगाकठेरा एवं मोहला में डाकमतपत्र से मतदान किया गया हैं। 129 कर्मचारी एवं 26 पुलिस कर्मी डाकमतपत्र से मतदान करने से शेष हैै। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन द्वारा मोहला सुविधा केन्द्र में प्रात: 8 से सायं 4 बजे तक डाकमतपत्र से अनिवार्य रूप से मतदान करने प्रेरित किया गया है। अन्य जिले राजनांदगांव  के 42, कांकेर के 33, सुकमा के 01 शेष बचे कर्मचारियों को सूचित कर 6 नवंबर को मोहला सुविधा केन्द्र में डाकमतपत्र से मतदान करने कहा गया है। इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र 77 खुज्जी के 69 मतदान केन्द्र जो मोहला जिले के अंतर्गत आता है। वहां के निर्वाचन ड्यूटी में तैनात 275 में से 266 कर्मचारियों द्वारा उपरोक्त सुविधा केन्द्र में डाकमतपत्र से मतदान किया है। शेष बचे कर्मियों को 6 नवंबर को मोहला सुविधा केन्द्र में मतदान के लिए निर्देशित किया गया है। मोहला मानपुर के 6 नागरिक जो 80 वर्ष से अधिक उम्र के हैं तथा दिव्यांग श्रेणी के मतदाता है उनके द्वारा डाकमतपत्र से मतदान किया गया है। इसी प्रकार खुज्जी के वृध्दजनों व दिव्यांग को 1 नवंबर को मोबाईल पोलिंग टीम द्वारा उनके घरों में जाकर डाकमतपत्र से मतदान कराया गया है। सभी डाकमतपत्र को स्ट्रांग रूम (पुलिस थाना) मोहला में सील बंद कर सुरक्षित रखा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news