रायपुर

तूफान टकराया, कोई नुकसान नहीं, कल मौसम शुष्क रहेगा
18-Nov-2023 4:25 PM
तूफान टकराया, कोई नुकसान नहीं,  कल मौसम शुष्क रहेगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 नवम्बर।
आईएमडी की ओर से शनिवार सुबह जारी बुलेटिन में कहा गया है त्रिपुरा और उससे सटे बांग्लादेश के ऊपर (चक्रवाती तूफान मिधिली के बाद) बना गहरा दबाव क्षेत्र कमजोर होकर एक दबाव क्षेत्र में तब्दील हो गया है और यह अगरतला से लगभग 50 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व और सिलचर से 160 किलोमीटर दक्षिणपश्चिम में स्थित है। यह अगले छह घंटे के दौरान दक्षिण असम और उससे सटे मिजोरम-त्रिपुरा के ऊपर एक निम्न दबाव क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा।

एक पश्चिमी विक्षोभ 19 नवंबर को भारतीय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। इसके कारण वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ाने की भी संभावना है। प्रदेश में कल  को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना बनी हुई है ।

वहीं मिधिला (मालद्वीप ने  दिया नाम)  नाम का एक चक्रवात उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर 26 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ा।  यह उत्तर-पश्चिम बंगाल के खाड़ी और उससे लगे उत्तर- पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर,  पारादीप से पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर 250 किलोमीटर दूर,  दीघा से पूर्व दक्षिण-पूर्व की ओर 180 किलोमीटर दूर,  खेपूपारा (बांग्लादेश) से दक्षिण- पश्चिम में 180 किलोमीटर दूर था।

आज देर रात तक  इसके उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर लगातार आगे बढ़ते हुए बांग्लादेश के खेपूपारा के नजदीक लैंडफॉल होने की संभावना है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news