रायपुर

भाठागांव बस स्टेण्ड के सामने नया फूल बाजार जल्द
10-May-2024 4:47 PM
भाठागांव बस स्टेण्ड के सामने नया फूल बाजार जल्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 मई।  निगम  आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम जोन 6 के तहत भाठागांव के नए बस स्टेण्ड के सामने की रिक्त भूमि को जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से राजधानीवासियों को शहर में एक और फूल बाजार शीघ्र देने की दृष्टि से स्थल पर पहुंचकर चिन्हाकित किया है। आयुक्त ने जोन 6 जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल को भाठागांव बस स्टैंड के सामने की रिक्त भूमि पर शीघ्र नया फूल बाजार बनाने प्रस्ताव तैयार कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिए हैं।

 वर्तमान में रायपुर शहर के लोगों के लिए शारदा चौक के समीप फूल बाजार लग रहा है.रायपुर शहर का एकमात्र अधिकृत फूल बाजार होने के कारण वहां अत्यधिक भीड़ लगने से अधिकतर यातायात बाधित हो जाता है। जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। भाठागांव बस स्टेण्ड के सामने रिक्त भूमि पर नया फूल बाजार बन जाने से नागरिकों को एक अतिरिक्त एवं नए फूल बाजार की सुविधा मिल सकेगी एवं यह नया फूल बाजार प्रारम्भ हो जाने पर शारदा चौक के समीप के पुराने फूल बाजार में लोगों की भीड़ कम हो जाएगी और इससे नागरिकों को काफी राहत मिलेगी।

आयुक्त ने जोन 6 जोन कमिश्नर की उपस्थिति में भाठागांव बस स्टेण्ड के सामने इंडियन आयल कारपोरेशन के पेट्रोल पम्प हेतु चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया एवं पेट्रोल पम्प के सम्बन्ध में कार्यवाही की प्रगति की जानकारी लेकर सम्बंधित अधिकारियों को स्थल पर आवश्यक निर्देश दिए।

बोरियाखुर्द में अवैध प्लाटिंग                                                           

आयुक्त श्री मिश्रा ने  जोन 6 के तहत बोरियाखुर्द में अवैध प्लाटिंग होती देखकर इसे लेकर  अपनी गहन नाराजगी व्यक्त की। और जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल को तत्काल अभियान चलाकर अवैध प्लाटिंग के सभी प्रकरणों में कड़ी कार्यवाही करते हुए इस पर रोक लगाने  निर्देशित किया है। उन्होंने रायपुर तहसीलदार से अतिशीघ्रप्रकरणवार अधिकृत जानकारी लेकर सभी सम्बंधित अवैध प्लाटिंगकत्ताओं पर नामजद एफआईआर सम्बंधित थाने में कराई जाएगी ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news