महासमुन्द

गौरवपथ के लिए मुख्य मार्ग की सीमा 33 फीट से बढक़र 40
16-Dec-2023 8:25 PM
गौरवपथ के लिए मुख्य मार्ग की सीमा 33 फीट से बढक़र 40

सैकड़ों कच्चे पक्के मकान टूटने की आशंका, विधायक संपत को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 16 दिसंबर। नगर में गौरवपथ निर्माण के लिए मुख्यमार्ग की सीमा 33 से बढक़र 40 फीट करने से शहर के मुख्यमार्ग के सैकड़ों कच्चे पक्के मकान टूटने की चर्चा से नगरवासियों में हडक़ंप मच गया है। उक्त सम्बन्ध में नगरजनों ने क्षेत्रीय नवनियुक्त विधायक संपत अग्रवाल से मामले के समाधान के लिए पत्र सौंपा है। जिस पर विधायक श्री अग्रवाल ने तत्काल कलेक्टर से बात कर कम से कम नुकसान हो, ऐसा विकल्प तलाशने की बात कही है।

पिथौरा नगर में एक बार पुन: अतिक्रमण की आड़ में भारी भरकम तोडफ़ोड़ की आशंका से नगरजनों की नींद उड़ गई है। बताया जाता है कि नगर में निर्माणाधीन गौरवपथ के लिए पूर्व में थाना चौक से लेकर गार्डन तक 66 फीट चौड़ी सडक़ बनाने पर सहमति बनी थी। इसके बाद इसी चौड़ाई में नाली का निर्माण भी करवाया जा चुका था, परन्तु अब सत्ता बदलते ही गौरव पथ की चौड़ाई 66 से बढ़ाकर 80 कर दी गई।

नगर के प्रभावित लोग बताते हैं कि 66 फीट के गौरवपथ निर्धारण से मात्र 8 से 10 फीसदी घर ही प्रभावित हो रहे थे। 66 फीट निर्धारण के बाद नये निर्माण भी इसी के अनुसार हो रहे थे, परन्तु अब अचानक मार्ग की चौड़ाई 80 फीट करने से प्रभावितों की संख्या 90 फीसदी के पार पहुंच सकती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news