महासमुन्द

लक्ष्मीपुर सरपंच ने विवादित सचिव को प्रभार देने पर की इस्तीफे की पेशकश
08-May-2024 8:18 PM
लक्ष्मीपुर सरपंच ने विवादित सचिव को प्रभार देने पर की इस्तीफे की पेशकश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 8 मई। जिला पंचायत के सीईओ के एक विवादित पंचायत सचिव को पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर में  पुन: पदस्थ करने से परेशान ग्राम पंचायत की आदिवासी महिला सरपंच कुमारी भोई ने सचिव को लक्ष्मीपुर में पदस्थ नहीं करने का उनका आग्रह नहीं मानने पर त्यागपत्र की पेशकश की है।

ज्ञात हो कि महिला सचिव जो कि 2 साल पूर्व ग्राम लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत में पदस्थ थी। उसके ऊपर सरपंच की जानकारी के बगैर ही सरपंच के डिजिटल हस्ताक्षर से रुपये निकालने की शिकायत के बाद उन्हें लक्ष्मीपुर से हटाया गया था। लक्ष्मीपुर में नवपदस्थ सचिव को उक्त महिला सचिव द्वारा प्रभार नहीं दिया गया।

लक्ष्मीपुर सरपंच के अनुसार लोकसभा चुनाव के ठीक पहले उक्त महिला सचिव को किसी राजनीतिक दबाव में पुन: लक्ष्मीपुर में ही पदस्थ कर दिया गया।

सरपंच बताती हंै कि उनकी पोस्टिंग लक्ष्मीपुर होने से उन्हें कोई आपत्ति नहीं थी। बल्कि पंचों ने महिला सरपंच को उनके पिछले कार्यकाल के प्रभार देने का आग्रह किया था, परन्तु उक्त सचिव ने प्रभार देने की बजाय सरपंच को ही बर्खास्त करने का नोटिस जनपद पंचायत से दिलवा दिया, वह भी एक बार नहीं माह भर में तीन बार।

जनपद पंचायत के सीईओ चंद्रप्रकाश मनहर ने बताया कि अनेक तरह के पेंशन में अड़चन के कारण बैंक में नवपदस्थ पंचायत सचिव के हस्ताक्षर का नमूना देने का आदेश किया गया है। यह आदेश उच्चाधिकारियों के निर्देश पर दिया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news