महासमुन्द

गांव की संकरी गली से गुजरते हार्वेस्टर में आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
17-Dec-2023 2:45 PM
गांव की संकरी गली से गुजरते हार्वेस्टर में आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,17 दिसंबर।
शनिवार को ग्राम परसकोल बिछिया में एक संकरी गली से होकर धान की कटाई करने हार्वेस्टर ले जाते हार्वेस्टर का हुड विद्युत लाइन के तार के संपर्क में आने से आग लग गई। देखते ही देखते हार्वेस्टर में आग की लपटों ने भीषण रूप ले लिया।

गांव में भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे, वहीं आग लगते ही हार्वेस्टर चालक ने स्टेरिंग से 12 फीट नीचे कूद कर जान बचाई। इससे उसका एक हाथ फैक्चर हो गया है तथा शरीर में कई स्थानों पर चोटेें हैं। 

चालक को बसना अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उच्च स्तर की चिकित्सा सुविधा हेतु रायपुर रेफर किया गया है। वहीं हार्वेस्टर शॉर्ट सर्किट से पूरी तरह जलकर राख हो गया है।
 ग्रामवासियों के अनुसार इस घटना में पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना 112 टीम को दी। सूचना पर टीम अपने दल.बल के साथ घटना स्थल पहुंची। ग्रामीणों ने 112 की टीम के साथ आग बुझाने का प्रयास किया। पर काफी मशक्कत के बाद भी सफल नहीं हो सके। घटना में हार्वेस्टर पूरी तरह से जल गया। 

ग्राम परसकोल के ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना कल शनिवार प्रात: 10 बजे की है। हार्वेस्टर को पंजाब से आया चालक सेवा सिंह 34 वर्ष चला रहा था। हार्वेस्टर मालिक घनश्याम साहू के घर से गांव की गली से होते हुए बाहली खार स्थित खेत की ओर धान काटने जा रहा था। महेन्द्र साहू के घर के पास हार्वेस्टर पहुंचा था। तभी गली में ऊपर गुजरे विद्युत लाइन खुला हुआ तार हार्वेस्टर के हुड से टकराने के कारण आपस में तीनों बिजली तार जुड़ गया। जिससे शॉट सर्किट होने से विद्युत लाइन में स्पार्किंग से आग लग गई। जो हार्वेस्टर को अपनी चपेट में ले लिया। 

इस दौरान जान बचाने हार्वेस्टर चालक सेवा सिंह 12 फीट ऊपर से नीचे गली में कूद गया। जिससे उसका हाथ फैक्चर हो गया। वहीं शरीर के विभिन्न अंगों में चोटें आने से घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु अग्रवाल नर्सिंग होम बसना लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे उच्च स्तरीय चिकित्सा हेतु रायपुर भेज दिया गया। 

हार्वेस्टर मालिक घनश्याम साहू का भतीजा नरेश साहू ने बताया कि उक्त हार्वेस्टर को घनश्याम साहू ने सेकेंड हैंड 12 लाख रुपए में 1 साल पहले खरीदा था। एक साल चलाने के बाद दूसरे सीजन में कल शॉट सर्किट से आग लगने के कारण हार्वेस्टर जल कर राख हो गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news