रायपुर

नवोदय विद्यालय बारसूर में कैरियर काउंसलिंग शिविर
24-Dec-2023 2:23 PM
नवोदय विद्यालय बारसूर में कैरियर काउंसलिंग शिविर

रायपुर, 24 दिसंबर। विगत दिनों बस्तर डिवीजन जेएनवी एलुमिनी एसोसिएशन ने जवाहर नवोदय विद्यालय, बारसूर, दंतेवाडा के छात्रों के लिए कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया ।सेमिनार के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के  एम राजीव, संस्थापक, युवा  का

 विद्यालय  के प्राचार्य  धर्मेंद्र यादव ने  शॉल, श्रीफल से स्वागत किया।स्वागत संबोधन मनोज गुप्ता ने दिया। इसके उपरांत  एम राजीव ने उपस्थित छात्रों को वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से गोल सेटिंग्स, टाइम मैनेजमेंट, कम्युनिकेशन स्किल आदि के बारे में रोचक तरीके से बताया।उनके अलावा संस्था के वरिष्ठ सदस्य  देवलाल साहू ने दसवीं, बारहवीं एवं ग्रेजुएशन के बाद विभिन्न कोर्स और रोजगार के संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया।सेमिनार के अंत में बच्चों के प्रश्न उत्तर का सत्र रखा गया  कुमार बेनीशिव ने कहा कि इस तरह के आयोजन हर स्कूल कॉलेज में नियमित तौर पर होने चाहिए क्योंकि कार्यक्रम मनोरंजक के साथ ज्ञानप्रद भी होता है।

अध्यक्ष सुश्री शैलेश पिस्दा एवं सुश्री निधि कुजूर ने कहा कि सुदूर अंचल के बच्चों को स्कूल कॉलेज के पढ़ाई के अलावा उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढऩे के अवसरों के बारे में पता नहीं होता है। ऐसे में इस तरह के आयोजन नियमित अंतराल पर होने चाहिए।कार्यक्रम में संस्था युवा के  विकास सिंह, संतोष साहू, सुश्री ऋचा शुक्ला,  वेदप्रकाश साहू, विनय शर्मा, सुश्री उपासना साहू आदि उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news