दुर्ग

व्यवस्थित दिखा सुपेला का बेतरतीब संडे मार्केट
31-Dec-2023 9:30 PM
व्यवस्थित दिखा सुपेला का बेतरतीब संडे मार्केट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 31 दिसंबर।
रविवार के दिन सुपेला घड़ी चौक से लेकर गदा चौक तक की सडक़ जो कि और दिनों काफी संकरी नजर आती थी और संडे मार्केट लगने के कारण 40-40 फीट की सडक़ 10 फीट की रह जाती थी। इसके कारण आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। नजारा ऐसा होता था कि लोगों की बाइक तक जाम में फंस जाती, और तो और आपात स्थिति में एंबुलेंस के लिए भी रास्ता नहीं मिल पाता था। रविवार के दिन ऐसी दिखने वाली सडक़ इस बार आम दिनों की तरह ही दिखी। दोनों ओर लोगों को खुली जगह मिली, कार से लेकर बड़े वाहन भी आसानी से जाते दिखे। आने जाने वाले राहगीर भी रविवार के दिन इस सडक़ को इतना खाली देख चौंके गए। दरअसल वैशाली विधायक रिकेश सेन ने संडे मार्केट की उस अव्यवस्था पर अंकुश लगा दिया जिससे संडे के रोज यह बाजार पूरी तरह बेतरतीब और जाम जैसा हो जाता था।

ज्ञात हो कि रविवार को सुपेला के संडे मार्केट का नजारा आज कुछ अलग ही दिखा। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन की चेतावनी का ऐसा असर हुआ कि सडक़ पर एक भी दुकान नहीं लगी। रविवार को दोनों ओर के दुकानदारों ने भिलाई निगम द्वारा की गई मार्किंग का सम्मान किया और दुकानों को तय सीमा के भीतर ही लगाया। यही नहीं ग्राहक भी सजग दिखे और अपनी गाडिय़ों को तय जगह व पार्किंग प्लेस पर ही रखा। इससे पूरे बाजार में कहीं भी जाम जैसी स्थिति नहीं दिखी।

भिलाई के सबसे चर्चित इस संडे बाजार में हर रविवार को भारी भीड़ लगती रही है। मार्केट की व्यवस्था बनाने समय समय पर कई आईएएस-आईपीएस और प्रशासनिक अधिकारियों ने काफी प्रयास किए, कुछ दिन व्यवस्था जमी भी दिखी लेकिन फिर वही हाल हो जाता था। सालों से यहां दुकानदार बीच सडक़ तक दुकान लगाते रहे जिससे मुख्य मार्ग दोनों ओर से जाम हो जाता है। प्रशासन द्वारा यहां के दुकानदारों को समझाया और सीमा तय की लेकिन कभी यहां की व्यवस्था में सुधार नहीं आया लेकिन इस रविवार को यहां का नजारा कुछ अलग ही दिखा। 

वैशाली नगर के नवनिर्वाचित विधायक रिकेश सेन की चेतावनी व भिलाई निगम के संयुक्त प्रयास से सुपेला का संडे मार्केट जाम से मुक्त दिखा। राहगीर काफी खुश दिखे क्योंकि दुकानदारों के कारण किसी भी प्रकार का जाम नहीं लगा। 

गौरतलब हो कि वैशाली नगर विधानसभा से विधायक निर्वाचित होने के बाद रिकेश सेन लगातार क्षेत्र के विकास पर ध्यान दे रहे हैं। बीते रविवार को विधायक रिकेश सेन ने संडे मार्केट का दौरा किया था। 

इस दौरान भारी अव्यवस्था देख दुकानदारों पर खूब बरसे। पूरे मार्केट का दौरा करते हुए दुकानदारों की जमकर खबर ली। विधायक रिकेश से सडक़ तक दुकान लगाने व सडक़ पर पार्किंग कराने वालों को चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट लहजे में कहा कि आगे से कोई भी दुकानदार तय सीमा से आगे बढ़ता है तो उसका लाइसेंस रद्द कर दुकान को सील कर दिया जाएगा। इसके बाद भिलाई निगम ने मार्केट में पहुंचकर मार्किंग भी कर दी। इसका असर यह रहा कि इस रविवार पूरा संडे मार्केट व्यवस्थित दिखा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news