दुर्ग

बहुत से पंपों में पेट्रोल का स्टाक खत्म
02-Jan-2024 2:52 PM
बहुत से पंपों में पेट्रोल का स्टाक खत्म

ड्राइवरों की हड़ताल के चलते नहीं पहुंचा पेट्रोल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 2 जनवरी।
ड्राइवरों की हड़ताल के चलते नहीं आज बहुत से पंपों में पेट्रोल नहीं पहुंचा। हड़ताल की वजह पेट्रोल नहीं पाने की हड़बड़ी में लोग अधिक से अधिक पेट्रोल लेने लगे हैं। आज सुबह से जिले के हर पंप में पेट्रोल डीजल लेने वालों लंबी कतारें लगी रही नतीजन दोपहर से ही बहुत से पंपों में पेट्रोल खत्म हो गए थे। 

जानकारी के अनुसार केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए कानून के विरोध में ड्राइवर हड़ताल पर है जिन पेट्रोल पंप वालों के पास स्वयं के पेट्रोल टैंकर है, वहीं पेट्रोल की आपूर्ति हो पाई जबकि टेंडर की गाडियां (ट्रैंकर) हड़ताल की वजह से नहीं पहुंची पंप मालिकों को भी अपने वाहन से पेट्रोल आपूर्ति में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हड़ताली ड्राइवर इन वाहनों को रोककर इसके चालक को परेशान कर रहे थे। 

पेट्रोल पंपों में लोग अधिकांश वाहनों ज्यादा पेट्रोल भरा रहे थे, ऐसी स्थिति में लंबी कतारों के बीच पेट्रोल लेने काफी देर तक खड़े रहना पड़ रहा था कुछ लोग गैलन व बोतल में भी अलग से पेट्रोल ले रहे थे, इसलिए प्रशासन में पेपों से गैलन में पेट्रोल देना प्रतिबंधित कर दिया है। कहीं-कहीं से पेट्रोल महंगे दाम पर बेचे जाने की शिकायत आ रही थी पेट्रोल की आपूर्ति सामान्य बनी रहे इसके आड़ में कोई गड़बड़ी न हो इसे लेकर जिला व राज्य स्तर से भी पेट्रोल पंपों मानिटरिंग की जा रही थी। अधिकारियों का दावा है कि इमरजेंसी स्टाक सभी पेट्रोल पंपों में पर्याप्त है। 

धान परिवहन भी ठप
ड्राइवरों की हड़ताल के चलते अनेक प्रकार की दिक्कतें खड़ी हो गई है। धान परिवहन व्यवस्था भी ठप हो गया। उपार्जन केन्द्रों से धान उठाव प्रभावित हो गया है। नतीजन केन्द्रों में जाम धान की मात्रा 16 लाख क्विंटल तक पहुंच गया है। 

शीघ्र ही पर्याप्त आपूर्ति की व्यवस्था हो जाएगी बहाल - दीपांकर
खाद्य नियंत्रक सीपी दीपांकर का कहना है कि जिले में पेट्रोल -डीजल न मिलने की आशंका में कुछ व्यक्तियों द्वारा अधिक से अधिक पेट्रोल-डीजल पेट्रोल पम्पों से खरीदने का प्रयास किया जा रहा है। वास्तव में पेट्रोल-डीजल की कमी नहीं है, किन्तु वाहन चालकों की हड़ताल के कारण पेट्रोल - डीजल की नियमित आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित हुई है। 

ऑयल कंपनी एवं जिला प्रशासन द्वारा ऑयल डिपो से पेट्रोल पम्पों को नियमित रूप से पेट्रोल -डीजल आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है। शीघ्र ही पर्याप्त आपूर्ति की व्यवस्था बहाल हो जाएगी। उन्होंने सभी पेट्रोल -डीजल उपभोक्ताओं से अपील किया है कि वे धैर्य बनाये रखे तथा आवश्यकता अनुसार ही वाहनों में पेट्रोल -डीजल भरवाकर व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news