दुर्ग

रकबा कम बताकर सीमांकन नहीं
02-Jan-2024 3:32 PM
रकबा कम बताकर सीमांकन नहीं

दुर्ग, 2 जनवरी। आवेदन करने के बावजूद एक रकबा कम बताकर एक महिला की जमीन का सीमांकन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कलेक्टोरेट पहुंचकर मामले में कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत की जहां आवेदन प्रस्तुत कर सीमांकन के लिए आदेश पारित किए जाने मांग की। 

शिकायत कर्ता कृपाल कौर ने बताया है कि ग्राम रिसाली, प.ह. नं.-49, रा.नि.मं.-रिसाली, तह. व जिला दुर्ग (छ.ग.) स्थित खसरा नं. 262/73 रकबा 800 वर्गफीट उनकी भूमि स्थित है। उन्होंने तहसीलदार दुर्ग के समक्ष सीमांकन हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था, जिसे रकबा कम होने के कारण सीमांकन नहीं किया गया। इसी प्रकार ग्राम अमली डीह ब्राम्हण समाज द्वारा ग्राम की रिक्त भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत करते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है। 

इसी प्रकार ढौर निवासियों ने एसीसी सीमेंट मैनेजमेंट द्वारा नाला में एक पूल बांध दिए जाने की शिकायत की। उनका कहना है कि इससे किसानों का फसल खराब होने की संभावना है। एसीसी को बार-बार निवेदन करने पर भी उनके द्वारा तोड़ा नहीं जा रहा है। इस पर अपर कलेक्टर ने ग्रामवासियों को उचित कार्रवाई का अश्वासन दिया। थनौद निवासी ने शिकायत किया कि पिछले 2 वर्ष पूर्व से कचरा लाकर उनको जला दिया जाता है, जिससे वायु प्रदूषण से बीमारी फैलने की आशंका है। इस पर अपर कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news