बेमेतरा

17 दिनों में तीन अध्यक्षों को गवानी पड़ी कुर्सी, कांग्रेस को लगातार झटका
13-Jan-2024 2:44 PM
17 दिनों में तीन अध्यक्षों को गवानी पड़ी कुर्सी, कांग्रेस को लगातार झटका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 जनवरी।
नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक दयालदास बघेल को मंत्री बने बीस दिन हुए है इधर सत्रह दिन के भीतर तीन अध्यक्ष अपनी कुर्सी से बेदखल हो गए। तीनों कांग्रेस समर्थित थे, जो एक झटके में निपट गए। नवागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष तिलक घोष के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव में 27 दिसंबर को उन्हे पद से हाथ धोना पड़ा। इसके बाद पार्षदों के आवेदन पर 23 जनवरी को सम्मेलन के पूर्व मारो नगर पंचायत अध्यक्ष परमेश्वर मिरी ने 11 जनवरी को इस्तीफा दे दिया। 12 जनवरी को बेमेतरा जनपद पंचायत अध्यक्ष रेवती साहू उपाध्यक्ष मिथलेश वर्मा को अविश्वास प्रस्ताव में पद से हाथ धोना पड़ा। सत्रह दिन के भीतर पूर्ण बहुमत वाले इन निकायों में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।

बघेल को दिया तोहफा 
राजनीति के जानकार गंगाधर यादव ने कहा की खाद्य मंत्री दयालदास बघेल को नवागढ़ विधानसभा के पार्षद एवं जनपद सदस्यों ने बड़ा तोहफा दिया है, जो तीन अध्यक्ष नपे इन तीनों की कहानी अलग-अलग थी। नवागढ़ नगर पंचायत में कांग्रेस के पास 8पार्षद थे, अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति मुक्त के लिए आरक्षित है। भाजपा से इस वर्ग का कोई प्रत्याशी चुनाव नहीं जीता कांग्रेस में अध्यक्ष बनाने तत्कालीन विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने लाटरी निकलवा दिया और तिलक घोष अध्यक्ष बन गए। सत्ता बदलने के बाद अविश्वास प्रस्ताव आया और 23 दिसंबर को जब मतदान हुआ तब आठ मेकेवल दो मत मिले अध्यक्ष निपट गए। इसके बाद मारो में 9 पार्षद कांग्रेस के होते हुए अध्यक्ष को 11 जनवरी को इस्तीफा देना पड़ा, 12 जनवरी को 16 कांग्रेस जनपद सदस्य वाले बेमेतरा जनपद में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को पद से हाथ धोना पड़ा। गंगाधर ने कहा की बेमेतरा जनपद में दो साल में कांग्रेस को दो बार झटका लगा है। एक बार कुमारी बाई के खिलाफ अविश्वास आया दूसरी बार रेवती साहू के खिलाफ, रेवती भाजपा छोडक़र अध्यक्ष बनी थी, जो दो साल भी अध्यक्ष नहीं रह पाई।

कांग्रेस को तीन महत्वपूर्ण पद से हाथ धोना पड़ा 
भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय साहू ने कहा कि मंत्री दयालदास बघेल पर जनता ने विधानसभा चुनाव में भरोसा जताया। उसका नतीजा है कि बीस दिन में विधानसभा के तीन महत्वपूर्ण पद से कांग्रेस को हाथ धोना पड़ा। साहू ने कहा कि पहले महीने में मंत्री बघेल ने हैट्रिक कर इरादा जता दिया है। तमाम विरोध के बाद बघेल पर नवागढ़ विधानसभा की जनता ने विश्वास जताया उसका असर दिख रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news