बेमेतरा

कांग्रेस जनपद अध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेसी लामबंद
13-Jan-2024 3:28 PM
कांग्रेस जनपद अध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेसी लामबंद

23 में से 19 सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में कई वोटिंग 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 जनवरी।
जनपद पंचायत बेमेतरा में एक बार फिर जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के खिलाफ ले गए अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 19-19 तथा उसके विरोध में 4-4 मत पड़े। इस तरह बेमेतरा जनपद पंचायत अध्यक्ष रेवती साहू एवं उपाध्यक्ष मिथिलेश वर्मा को अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से पद से हटा दिया गया है। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के साथ ही जिले के नगरी निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत संस्थानों मे अविश्वास प्रस्ताव का दौर चल पड़ा है।

अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 19 और विरोध में 4 मत पड़े 
इसके तहत शुक्रवार को बीपीआरसी कार्यालय में बेमेतरा जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के विरुद्ध सदस्यों के द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के लिए विहिप अधिकारी के द्वारा जनपद पंचायत के सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया गया था।

प्रस्ताव के पक्ष में कांग्रेस के 14 व भाजपा के 5 सदस्यों ने की वोटिंग 
बेमेतरा जनपद में कुल 23 जनपद क्षेत्र हैं। इनमें से 16 जनपद क्षेत्र नवागढ़ विधनसभा एवं 7 जनपद क्षेत्र बेमेतरा विधानसभा में आते हैं। ऐसी स्थिति में बेमेतरा जनपद अध्यक्ष पहली बार कुमारी जायसवाल व अविश्वास प्रस्ताव के बाद रेवती साहू को बनाया गया। दोनों अध्यक्ष नवागढ़ विधानसभा से हैं। इस बार कांग्रेस के जनपद सदस्य कांग्रेसी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ लामबंद हुए। जिसके परिणामस्वरूप उन्हें पद से हटना पड़ा।

इससे पहले सभा कक्ष में पहुँचे जहां पर विहिप अधिकारी एवं बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह के द्वारा उपस्थित सदस्यों को विभिन्न जानकारी दी गई। इसके बाद जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के फैसले के लिए मतदान प्रक्रिया अपनाया गया। जहां पर सबसे पहले अध्यक्ष के लिए मतदान हुआ। जिसमें अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 19 मत पड़े व अध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ 4 मत पड़े। इसी तरह उपाध्यक्ष मिथलेश वर्मा के प्रस्ताव के पक्ष में 19 मत व विरोध में 4 मत पड़े। इस तरह अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनों को अपने पद से हटना पड़ा।

मोबाइल को सम्मेलन कक्ष के बाहर रखा गया 
सभी सदस्य एक साथ जब भवन में प्रवेश करने लगे तो वहां पर उपस्थित पुलिस अधिकारी के द्वारा जनपद सदस्यों को बताया गया कि अपना मोबाइल स्विच ऑफ करके एक स्थान पर रख देंगे। इसके उपरांत कार्यक्रम में सम्मेलन में भाग लेंगे।इसके बाद भवन के मुख्य गेट के पास ही एक-एक सदस्य के नाम पूछ कर सत्यापित करने के बाद ही सदस्य को भवन के अंदर प्रवेश दिया गया। जहां पर सदस्यों ने अपने मोबाइल को एक स्थान पर रखें।

लामबंद होकर सम्मेलन स्थल पर पहुँचे जनपद सदस्य 
सम्मेलन में भाग लेने के लिए सुबह 12 बजे जनपद पंचायत के लगभग 19 सदस्य विभिन्न वाहनों से एक साथ जनपद पंचायत पहुँचे। कुछ देर के बाद फिर सभी सदस्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुँच गए थे। जबकि जनपद पंचायत अध्यक्ष सबसे पहले पहुँच गए थे। उसके बाद वोटिंग की प्रक्रिया अपनाई गई।

जनपद सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग किया 
जनपद सदस्य अनिल यदु मटका, द्वारिका तिवारी पंडररभट्टा, हवेंद्र वैष्णव खम्मरिया, पुरुषोत्तम लाल भारती बोरिया, भोजराज कुर्रे सूखाताल, अर्पित गुप्ता दाढ़ी, राम अवतार निषाद छिरहा, साबिया मोनु पाल बाबा मोहतरा, रूपा टंडन बिलई, शकुन चंद्राकर जाता, राजेश साहू मुलमुला, करुणा यादव बीजाभट, कुमारी जायसवाल कठौतिया, रीना वर्मा हथमुड़ी, लक्ष्मी नेताम झालम, संतोषी साहू भैसा, पूर्णिमा चंद्राकर बांसापुर, हेमलता साहू ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर की आवेदन हस्ताक्षर किए।

मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पीएल ध्रुव ने बताया कि जनपद अध्यक्ष रेवती साहू व उपाध्यक्ष मिथलेश वर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिसके लिए मतदान के माध्यम से अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष दोनों के अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 19-19 एवं अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में 4-4 मत पड़े। उन्होंने बताया कि आगे की कार्यवाही विहिप अधिकारी के निर्देशानुसार किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news