बेमेतरा

कार्यों की प्रगति सहित जॉब कार्ड के प्रविष्टियों की जांच के निर्देश
13-Jan-2024 3:35 PM
कार्यों की प्रगति सहित जॉब कार्ड के प्रविष्टियों की जांच के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 जनवरी।
जिला पंचायत सीईओ लीना कमलेश मंडावी द्वारा विकासखंड के ग्राम पंचायत झाल, अतरिया और धनगांव में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत झाल और अतरिया के तालाब निर्माण कार्य स्थल में मजदूरों के गोदी की जांच की गई और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए साथ ही जॉब कार्ड के प्रविष्टियों की जांच की गई और रोजगार सहायकों को प्रत्येक जॉब कार्ड की सही प्रविष्टि के निर्देश दिए।

सीेईओ ने ग्राम पंचायत धनगांव का निरिक्षण किया जिसमे उन्होंने कार्य मे गुणवत्ता व शीघ्र संपन्न के उद्देश्य से अधिक मजदूर लगाकर कार्य को जल्दी संपन्न कराने को कहा। उन्होंने कार्यरत मेट को कार्य प्रारंभ के पूर्व सही ले आउट कर मजदूरों को आबंटित करने के निर्देश दिए। इन ग्राम पंचायतों में प्रधान मंत्री आवास योजना के घरों का निरीक्षण किया गया तथा हितग्राहियों से मुलाकात की और संबंधित कर्मचारियों को प्रगतिरत आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी दौरान स्वच्छ भारत अभियान के कार्यों का भी निरीक्षण किया गया।

ज्ञात हो कि कलेक्टर शर्मा ने गत दिवस जिला पंचायत के कार्यों की समीक्षा की थी, जिसमें मनरेगा के तहत जिले में स्वीकृत कार्यों की ब्लॉकवार समीक्षा की एवं जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली थी। 

इस दौरान उन्होंने जिले में तालाब,डबरी निर्माण तथा गोदी, भूमि समतलीकरण के संबंध में प्राप्त आवेदनों के प्राथमिकता के साथ स्वीकृत करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने निर्देश दिए थे की अधूरे सभी कार्यों की कार्ययोजना तैयार कर प्रगतिरत कार्यों के साप्ताहिक रिव्यू देने की बात कही थी। 

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतवार निर्माण कार्यों में मनरेगा के माध्यम से रोजगार देने की योजना तैयार करें। विगत वर्ष के लंबित व अपूर्ण कार्यों की वर्षवार जानकारी ली और कार्यों की मॉनिटरिंग सुनिश्चित कर आगामी दिए गए समय सीमा के भीतर कार्यों को पूर्ण करने के लिए कहा गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news