बेमेतरा

15वें वित्त आयोग की राशि बंटवारे पर नहीं बनी जनपद सदस्यों की सहमति
14-Jan-2024 2:42 PM
15वें वित्त आयोग की राशि बंटवारे पर नहीं बनी जनपद सदस्यों की सहमति

बैठक में कई विभागों के अफसर गैरहाजिर

बेमेतरा, 14 जनवरी। जनपद पंचायत नवागढ़ में शुक्रवार को अध्यक्ष अंजली मार्कण्डेय, उपाध्यक्ष रितेश शर्मा की उपस्थिति में जनपद सदस्यों की बैठक हुई। 
इस बैठक में अधिकांश विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अनुपस्थित थे। सदस्यों ने दो मुद्दे पर दो टूक बात किए। दो वित्तीय वर्ष के पंद्रहवें वित्त आयोग की राशि का आज तक बंटवारा नहीं हुआ है। एक वित्तीय वर्ष की राशि जो बंटी है, उसमें सदस्य संतुष्ट नहीं हैं। अब सत्ता परिवर्तन के बाद जनपद में हालात बदल गए हैं।

बैठक में एक बार फिर कोई सहमति नहीं बनी। पहले यह खबर आई थी की बैठक में मंत्री दयालदास बघेल शामिल होंगे पर वे एक दिन पहले ही दुर्दशा देखकर चले गए।

स्कूल मरम्मत जांच पर सहमति 
जनपद पंचायत की बैठक में सदस्यों ने जिस दूसरे मुद्दे पर बात कि उसमें नवागढ़ ब्लाक में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत हुए कार्य एवं हो रहे कार्य की जांच का प्रस्ताव किया। जितने राशि में मरम्मत के नाम पर गड़बड़ी हुई है। 

बैठक में आए बीईओ लोकनाथ बांधे ने सदस्यों को बताया कि भवन स्कूल शिक्षा विभाग का है पर इस कार्य में हमारे कार्यालय से कोई भुगतान नहीं हो रहा है। कार्य एजेंसी राज्य सरकार ने जो तय किया है उनके द्वारा स्टीमेट बनाया गया है और भुगतान किया जा रहा है।

मंत्री के निरीक्षण में खुली पोल 
जनपद पंचायत की बैठक शुक्रवार को थी। मंत्री दयालदास बघेल गुरुवार की शाम अचानक जनपद पहुंचे। जनपद पंचायत में मनरेगा के कर्मचारी की सप्ताह भर की अनुपस्थिति पर नाराज मंत्री बघेल ने जनपद पंचायत के रवैया पर नाराजगी जताते हुए सुधारने की चेतावनी दी।

मंत्री बघेल ने निरीक्षण की पुष्टि करते हुए कहा कि एक दिन पूरा बैठकर जनपद का हिसाब देखेंगे। प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छता सहित कई कार्यों की शिकायत है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news