बेमेतरा

जिला अस्पताल का निरीक्षण, कलेक्टर ने मरीजों से की बात
14-Jan-2024 2:46 PM
जिला अस्पताल का निरीक्षण, कलेक्टर ने मरीजों से की बात

बेमेतरा,14 जनवरी।  कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधीश द्वारा सर्वप्रथम अस्पताल के पूछताछ केंद्र में आयी हितग्राही से अस्पताल में प्रदाय स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली,ओपीडी कक्ष में उपस्थित सभी ड्यूटीरत डॉक्टर से चर्चा की गई एवं उपचार के लिए आए हुए मरीजों से भी अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से फीडबैक पूछा गया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीज को लिखे जाने वाली जेनेरिक दवाइयां एवं उनकी उपलब्धता, भारतीय जनऔषधि केंद्र में दवा उपलब्धता की जानकारी ली गयी एवं दवाओं की उपलब्धता नियमित बनाये रखने एवं इसकी सतत समीक्षा करने के निर्देश दिए गए। 

इसके पश्चात् कलेक्टर श्री शर्मा ने दवाई वितरण कक्ष के सामने लाइन में लगे हुए मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली सेवाओं के बारे में चर्चा की गई तत्पश्चात ब्लड बैंक में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। ब्लड डोनेशन कैम्प एवं वर्तमान में उपलब्ध ब्लड यूनिट्स की जानकारी ली गयी, मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में डायलिसिस कक्ष का निरीक्षण कर प्रदायित सेवाओं की जानकारी ली गयी एवं मातृ एवं शिशु से संबंधित सभी विभागों का निरीक्षण किया गया जिसमें उनके द्वारा एनआरसी के बेड को जो कि वर्तमान में 10 बिस्तरीय है उसे 25 बिस्तरीय करने हेतु प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  को निर्देशित किया गया, जिससे कि कुपोषित बच्चों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा सके।

मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों को दिए जाने वाले टीको एवं मातृ एवम शिशु कार्ड मंगवाकर उसमे दर्ज जानकारी का अवलोकन किया।
इस दौरान उन्होंने महिला मरीज से बातचीत की और चिकित्सालय मे मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधा के बारे मे पूछा, इस दौरान उन्होंने सभी चिकित्सिय स्टॉफ क़ो निर्देश दिए की मरीजों क़ो किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए, उन्हें सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। शर्मा ने एसएनसीयू में प्रदाय सेवाओं को सतत बनाये रखने एवं आयुष्मान अंतर्गत कार्ड ब्लॉकिंग की दैनिक प्रगति तथा अस्पताल उन्नयन में आयुष्मान योजना से मिल रहे लाभ की जानकारी भी ली।

अंत में जिलाधीश के द्वारा जिला चिकित्सालय बेमेतरा एवं मातृ एवं शिशु चिकित्सालय बेमेतरा में दी जाने वाली सुविधाओं , साफ सफाई और पार्किंग व्यवस्था के प्रति संतुष्टि जताया एवं भविष्य में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु मरीजों को दिए जाने वाली सेवाओं में किस तरह से वृद्धि  के बारे में प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। 

कलेक्टर शर्मा ने कहा कि शासन की मंशा है कि अस्पतालों में हर चिकित्सकीय जैसी सुविधाएं विकसित की जाएं, इसके लिए तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को बेहतर बनाते हुए चिकित्सा और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को अलग-अलग करने के निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news