बेमेतरा

दिन दहाड़े चोरी, घर से 3 लाख के जेवर पार
14-Jan-2024 3:15 PM
दिन दहाड़े चोरी, घर से 3 लाख के जेवर पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बेमेतरा,14 जनवरी।
जिले के थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदात बढ़ रही है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिनदहाड़े चोरी कर रहे हैं। मामला थाना क्षेत्र साजा का है। यहां अज्ञात लोगों ने साजा निवासी सुंदर सिन्हा के घर से 3 लाख रुपए कीमत की जेवरात व नगद रकम को पार कर दिया।

जानकारी के अनुसार वारदात के दौरान प्रार्थी की पत्नी घर के दूसरे कमरे में सोई थी। इसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर साजा पुलिस प्रकरण दर्ज कर विवेचना में जुड़ गई है। चोरी की वारदात जिले के हर थाना क्षेत्र में हो रही है।  गौरतलब है कि जिले के थाना क्षेत्र में पखवाड़ा भर में दर्जन भर से अधिक चोरी के प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इन प्रकरणों में पुलिस आरोपियों को पकडऩे में नाकाम रही है।

दीगर प्रदेश से आए लोग रेकी कर चोरी कर रहे 
क्षेत्र के में बाहरी लोगों की आमद को पुलिस प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा है। जिसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। लगातार जानकारी दिए जाने के बावजूद मुसाफिरी दर्ज करने में कोताही बरती जा रही है। व्यापार के नाम पर उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड से आए लोग बेमेतरा जिला मुख्यालय में किराए के मकान में रहकर रेकी कर चोरी के वारदात को ध्यान देते हैं।

थाना में मुसाफिरी दर्ज कराने की बात झूठी निकली 
बेमेतरा शहर के गली-मोहल्लों में कुछ बाहरी लोगों को कंबल लेकर घूमते देखा गया। इन लोगों ने बताया कि सभी मध्य प्रदेश से आए हैं, जो 15 दिन रुक कर कारोबार करेंगे। मुसाफिरी दर्ज करने के संबंध में पूछने पर इन लोगों ने थाना में दस्तावे जमा करने की बात कही। इसके बाद थाना से जानकारी लेने पर बताया गया कि संबंधित लोगों ने मुसाफिर दर्ज नहीं कराया है। स्पष्ट है कि बाहर से आए लोग का थाना में मुसाफिर दर्ज करने के बात झूठी निकली है।

मकान मालिक भी पुलिस को नहीं देते सूचना 
किरायेदार की विस्तृत जानकारी पुलिस को देने का नियम है। लेकिन इसका पालन कई मकान मालिक नहीं कर रहे हैं। अपने मकान में रहने वाले किरायेदारों की जानकारी अपने नजदीकी थाने में नहीं देते। मिली जानकारी के अनुसार कोबिया के एक मकान मालिक बाहर से आए कुछ कपड़ा व्यापारी को लेकर थाना पहुंचा था यहां उन्हें घर किराए पर नहीं देने और बाहरी लोगों को शहर छोडऩे की हिदायत दी गई थी। बावजूद मकान मालिक मानने को तैयार नहीं था।

बाहरी लोग शहर में शरण लेकर , कर रहे अपराध 
शहर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में बाहरी लोगों का आना होता है। इनमें सबसे ज्यादा संख्या फेरी लगाकर बस्ती- मोहल्लों और पास कॉलोनी में घूमने वालों की होती है। फेरी वाले बनकर कभी कंबल-साल तो कभी दूसरा कोई सामान लेकर गलियों में घूमते हुए घरों की रेकी लेते हैं। जिन घरों पर लगातार ताला लटका देखते हैं ,उन्हें रात में या तडक़े अपना निशाना बना कर कीमती सामान-जेवर और नकदी उड़ा ले जाते हैं।

सम्बंधित दस्तावेज थाना में कराना होता है सत्यापित 
अस्थाई रूप से आने-जाने वाले बाहरी ब्यक्तियों की जानकारी के लिए ढाबा, मकान मालिक एवं ब्यवसायिक परिसर के मालिकों को उनके प्रतिष्ठान पर ठहरने वाले ब्यक्तियों के नाम पता कि जानकारी देकर पहचान पत्र पुलिस से सत्यापित कराना होता हैं। मकान व दुकान में नए किराएदार , नौकर रखते समय उसकी सम्पूर्ण जानकारी एवं लिखित आवेदन बनाकर थाने में जमा करने का नियम होता था, लेकिन ऐसा भी नहीं किया जा रहा है।

जिले के थाने क्षेत्र में 20 दिनों के भीतर दर्जन भर चोरी
कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बेरा में 8 जनवरी की रात्रि को अज्ञात चोर ने किराना दुकान में सेंध लगाकर 1 लाख 80 हजार रुपए कीमत के किराना सामान को पार कर दिया।
इसीप्रकार नांदघाट थाना क्षेत्र में प्रार्थी खेम सिंह बंजारे के घर से 5 जनवरी को अज्ञात चोर ने घर में रखे 75 हजार रुपए नगद रकम को पार कर दिया। प्रकरण दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।

इसीतरह बेरला व नवागढ़ थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने घर के बाहर रखी दो मोटरसाइकिल को पार कर दिया। इसीप्रकार नांदघाट थाना क्षेत्र में 21 दिसम्बर की मध्य रात्रि पौसरी में दुकान का ताला तोडक़र वहां रखे 35 हजार रुपए नगद रकम को पार कर दिया।

सभी मामलों पर पुलिस लगातार जांच कर रही -एसडीओपी
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बेरला तेजराम पटेल ने कहा कि साजा में शनिवार को हुई चोरी के मामले में पुलिस जल्द ही आरोपियों तक पहुँच जाएगी। मुसाफिरी दर्ज किया जा रहा है। साथ ही दूसरे प्रदेश से आने वाले लोगों की जानकारी संबंधित थानों से लिया जा रहा है। 

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बेमेतरा मनोज टिर्की ने कहा कि कुछ दिन पूर्व बाइक चोरी के मामले के आरोपी को पकड़ा गया था। चोरी के अन्य मामलों पर पतासाजी की जा रही हैं। आरोपी जल्द ही पकड़ में आएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news