बेमेतरा

बेमेतरा ब्लॉक में 4 दिनों में 22 हजार आयुष्मान कार्ड, सबसे कम नवागढ़ ब्लॉक में 740 ही बन पाए
15-Jan-2024 3:50 PM
बेमेतरा ब्लॉक में 4 दिनों में 22 हजार आयुष्मान कार्ड, सबसे कम नवागढ़ ब्लॉक में 740 ही बन पाए

साजा, बेरला व नवागढ़ में सिर्फ 7 से 8 फीसदी कार्ड बने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,15 जनवरी। 
नि:शुल्क स्वास्थ्य योजना का लाभ दिलाने जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का काम जारी है। क्षेत्र के संबंधित अधिकारियों को कार्ड निर्माण को लेकर लक्ष्य दिया गया था। इसमें चार दिनों के अभियान के अंतर्गत सबसे अधिक बेमेतरा ब्लाक में 22 हजार आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। विपरीत साजा, नवागढ़ और बेरला ब्लॉक में बेमेतरा की तुलना में 7 से 8 फीसदी  कार्ड बनाए गए है।

एसडीएमके नेतृत्व में चलाया गया महा अभियान 
बेमेतरा ब्लाक को यह उपलब्धि एसडीएम सुरुचि सिंह के मार्गदर्शन में मिली है। उन्होंने कार्य योजना बनाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए महा अभियान चलाया। जिसका प्रतिफल चार दिनों में ब्लॉक में 22 हजार कार्ड बनाए गए हैं।

विभागीय टीम बनाकर डोर टू डोर बनाया गया कार्ड
एसडीएम सुरुचि सिंग ने बताया कि इस महाअभियान में शिक्षा विभाग के स्कूल स्टाफ, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, बैंक सखी, स्वास्थ्य विभाग कर्मी, मितानिन, नगरीय निकाय कर्मी व आंगनबाड़ी वर्करों ने संयुक्त रुप से टीम बनाकर गावों व नगरीय निकायों में डोर टू डोर जाकर कार्ड बनाया।

5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एक सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना है। इस योजना के अंतर्गत हितग्राही को 50 हजार से 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। योजना का लाभ हर नागरिक को मिले, इसके लिए अभियान चलाकर डोर टू डोर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।

बेमेतरा, सबसे अधिक पिछड़ा नवागढ़ ब्लॉक 
जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का अचीवमेंट लगभग 77 फीसदी  है। लक्ष्य प्राप्ति में सबसे आगे बेमेतरा और सबसे अधिक पिछड़ा नवागढ़ ब्लॉक है। जानकारी के अनुसार बेमेतरा ब्लॉक की आबादी 2 लाख 53 हजार 439 के विरुद्ध 2 लाख 23 हजार 359 यानी 88 प्रतिशत हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड अब तक बन पाए हैं। इसी प्रकार नवागढ़ ब्लॉक की आबादी 2 लाख 38 हजार 919 के विरुद्ध अब तक 1 लाख 56 हजार 769 यानी 65 फीसदी , बेरला ब्लॉक की आबादी 2 लाख 14 हजार 706 के विरुद्ध 1 लाख 63 हजार 316 यानी 76 प्रतिशत, साजा ब्लॉक की आबादी 2 लाख 20 हजार 831 के विरुद्ध अब तक 1 लाख 72 हजार 886 यानी 78 फीसदी  लोगों का आयुष्मान कार्ड बन पाए हैं।

हर घंटे समीक्षा 
आयुष्मान कार्ड बनाने 800 लॉगिन आईडी क्रियेट किया गया। प्रतिदिन हर घंटे कार्ड बनने की प्रगति की समीक्षा किया गया। आगामी सप्ताहों में बेमेतरा ब्लॉक में 95 प्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके अंतर्गत विशेष फोकस स्कूली बच्चों व नगरीय निकायों की जनसंख्या पर होगा। एसडीएम बेमेतरा ने बताया कि शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने में वर्तमान में कुछ दिक्कते है जैसे डाटा डुप्लिकेसी, कुछ लोगों का आधार कार्ड में मोबाइल लिंक व अपडेट ना होना, पलायन इत्यादि।

बेमेतरा ब्लॉक में चलाए गए 4 दिवसीय आयुष्मान महाअभियान में तहसीलदार पीएन बंजारे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीएल टंडन, जिला कार्यक्रम समन्वयक मनोज साहू, बेमेतरा जनपद सीईओ पीएल ध्रुव, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी भरत बंजारे, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी अरुण खर्रे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेन्द्र उपाध्याय, राजस्व निरीक्षक रवि श्रीवास्तव, महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी बी पटेल, मनोरमा साहू का महत्तवपूर्ण योगदान रहा।

नवागढ़ ब्लॉक में 82 हजार का बनना शेष 
प्रथम चरण में बेमेतरा ब्लॉक में एसडीएम सुरुचि सिंग के नेतृत्व में 9 से 12 जनवरी तक आयुष्मान कार्ड महाअभियान चलाया गया। जिसमें बेमेतरा ब्लॉक में इन 4 दिनों में 22 हजार आयुष्मान कार्ड बनाया गया। जिससे विकासखंड में 88फीसदी  लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका हैं। रिपोर्ट के अनुसार बेमेतरा ब्लाक में 31 हजार, नवागढ़ ब्लाक में 82 हजार, बेरला ब्लॉक में 51 हजार व साजा ब्लॉक में 48 हजार लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना शेष है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news