बेमेतरा

लंबे अरसे बाद मिले भूतपूर्व छात्र पुराने दिनों की यादें हुईं ताजा
16-Jan-2024 3:06 PM
लंबे अरसे बाद मिले भूतपूर्व छात्र  पुराने दिनों की यादें हुईं ताजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 जनवरी।
अग्रणी महाविद्यालय बेमेतरा में भूतपूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें संयोजक प्राध्यापक डीआर साहू ने भूतपूर्व छात्रों द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों को बताया गया। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा जो स्वयं एक भूतपूर्व छात्र हैं ने अपने अनुभव अन्य एल्यूमिनी के साथ साझा किए। पूर्व छात्र पेखन टोंन्द्रे तहसीलदार ने अपने पद का संपूर्ण श्रेय इस महाविद्यालय को दिया।

नो नॉलेज विदाउट कॉलेज यह वाक्य वीरेंद्र साहू सहायक अध्यापक महासमुंदसमूह ने कहा। इस कार्यक्रम में नरेश धर दीवान स्पोर्ट्स ऑफिसर और मनप्रीत चावला जो की एक मोटिवेशनल स्पीकर है। उन्होंने अपने समय में कॉलेज की गतिविधियों के बारे में बाकी सदस्यों को अवगत कराया। प्राचार्य डॉक्टर पीपी चंद्रवंशी ने समिति के समस्त सदस्यों को यह आग्रह किया कि यह सम्मेलन प्रति वर्ष आयोजित किया जाना चाहिए। संचालन जितेंद्र बारले ने किया। 

सम्मेलन के पूर्व भूतपूर्व छात्रों की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता डॉ. वीणा त्रिपाठी ने की। इस बैठक में आगामी वर्षों के लिए एल्यूमिनी समिति के अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष ,कोषाध्यक्ष का चुनाव किया जाने का प्रस्ताव लाया गया। सम्मेलन में अंबिका प्रसाद वर्मा, डोली सोनी, अर्चना शुक्ला, माया अग्रवाल, सरस्वती चौहान, ललिता पटेल, सागर हिरानी, गोवर्धन शैली शर्मा, डॉ.डीडी द्विवेदी,भोलाराम साहू, श्वेता साहू, डॉ. रोशन साहू आशुतोष शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news