बेमेतरा

धान की मिलिंग की गति धीमी होने पर कलेक्टर नाराज, जल्द उठाव के निर्देश
16-Jan-2024 4:20 PM
धान की मिलिंग की गति धीमी होने पर कलेक्टर नाराज, जल्द उठाव के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 जनवरी।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सोमवार को कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में खाद्य विभाग के अधिकारियों तथा जिले के राइस मिलर्स की बैठक ली। बैठक में जिले के राइस मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य रूप से उपस्थित थे। उपार्जित धान की मिलिंग की गति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त की। जल्द से जल्द धान उठाव करने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि समय.-सीमा में मिलिंग नहीं होने पर मिलर्स तथा संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य कर उपार्जन, मिलिंग, स्टोरेज, वेयर हाउस संबंधी दिक्कतों को अपने स्तर से निराकरण के निर्देश दिए हैं। 

बैठक में बताया गया कि कस्टम मिलिंग का कार्य करने के लिए 106 अरवा एवं 8 उसना राइस मिलें पंजीकृत है। बैठक में जिला खाद्य अधिकारी  नीतीष त्रिवेदी ने बताया कि जिले में उपार्जित 7 लाख 41 हजार 45 मैट्रिक टन धान में से 5 लाख 1 हजार 925 मैट्रिक टन धान जिले के राइस मिलरों द्वारा उठाव किया जा चुका है। 2 लाख39 हजार 119 मैट्रिक टन धान उठाव होना है।

कलेक्टर शर्मा ने कहा कि मिलर्स अपने मिलिंग क्षमतानुसार धान का उठाव शीघ्र करें। उन्होंने कहा कि मैदानी जिला होने से अन्य जिलों से परिवहन, कनेक्टिविटी की स्थिति बेहतर होने के बाबजूद अन्य जिलों से धान उठाव में हम पीछे है। यह स्थिति चिन्ताजनक है। इसका मतलब मिलर्स धान का उठाव सुचारू रूप से नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई समस्या है तो उसका समाधान हो सकता है। बहाना बाजी से काम नहीं चलेगा। परिणाम दिखना चाहिए। उन्होंने चार-पांच दिन में धान उठाव के निर्देश दिये। 

उन्होंने कहा कि समय पर भारतीय खाद्य निगम में चावल भी जमा करें। राईस मिलर्स द्वारा कुछ समस्याएं भी बतायी गयी। जिस पर कलेक्टर ने राईस मिलर्स को आश्वासन दिया कि उनकी परिवहन संबंधित समस्याओं का शीघ्र ही निराकरण कर दिया जाएगा। बैठक में उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, जिला विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम एवं मिलर्स उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news