बेमेतरा

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का राम मंदिर में होगा सीधा प्रसारण
16-Jan-2024 4:21 PM
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का राम मंदिर में होगा सीधा प्रसारण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 जनवरी।
धार्मिक नगरी अयोध्या में  रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है । पूरे छत्तीसगढ़ सहित बेमेतरा जिले में भव्य एवं वृहद रूप से भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर किया जाएगा। राज्य शासन द्वारा आयोजन के लिए राशि आवंटित की है। 

आयोजन जनमानस तथा मानस मंडलियों, स्थानीय नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, निजी संस्थानों धार्मिक ट्रस्ट और मंदिर समितियों की भागीदारी और इन संस्थानों के साथ समन्वय और सहयोग से भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने इसी को लेकर कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में अयोध्या में आयोजित श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव के मद्देनजर जिले में भव्य रूप से भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन के संबंध में जिला अधिकारियों और आयोजन जनमानस तथा मानस मंडलियों, स्थानीय नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, निजी संस्थानों धार्मिक ट्रस्ट और मंदिर समितियों के सदस्यों की भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाने के संबंध में बैठक ली। राज्य शासन के घोषणा अनुरूप इन सभी मानस मंडलियों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रत्येक मंडलियों को 5000 रुपए राशि प्रदाय करने का निर्णय लिया गया है।

विधायक दीपेश साहू और सभी के एक मत से जिला स्तरीय कार्यक्रम भद्रकाली और राम मंदिर में आयोजित होगा। 22 जनवरी को दीप प्रज्जवलन, दीपदान मंदिर के पीछे तालाब में होगा। सुझाव अनुसार अयोध्या में  रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की भक्तगणों,श्रद्धालुओं को सीधा प्रसारण देखने की राम मंदिर में व्यवस्था की जाएगी। 

ग्राम पंचायत के मंदिरों में भी सजावट एवं लाइटिंग की बात कही गयी। मंदिरों में फूलों से सजाया जायेगा। इसके अलावा बेमेतरा के मुख्य चौराहों पर भी लाइटिंग की जाएगी। मंदिरों में साफ-सफाई रंग रोगन एवं आवश्यक मरम्मत आदि की जाएगी। साथ ही मंदिरों के सजावट आदि भी की जाएगी।

विकासखण्ड स्तर में भी कम से कम एक प्रतिष्ठित मंदिर में 22 जनवरी को दीप प्रज्जवलनए दीपदान एवं लाईटिंग की व्यवस्था की जाएगी। मंदिर प्रांगण में क्षेत्र की 5 मानस मंडलियों के मानस गायन का कार्यक्रम आयोजित जाएगा। कलेक्टर शर्मा ने कहा कार्यक्रम आयोजन के लिए नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत व सहायक नोडल अधिकारी सीएमओ भूपेन्द्र उपाध्याय है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news